Sagoni Kalan

From Jatland Wiki
Jump to navigation Jump to search

Sagoni Kalan (सगोनी कलां) is a village in Huzur tahsil in Bhopal district in Madhya Pradesh.

Location

गांव का नाम : सागोनी, ग्राम पंचायत: काछी बरखेड़ा, तहसील : हुजूर, जिला : भोपाल ग्राम सागोनी भोपाल बैरसिया रोड चमारी नदी से 4 किलोमीटर पश्चिम में बसा हुआ है । ग्राम सागौनी के आस-पास के गांव देवपुर, काछी बरखेड़ा, कोठार , शाहपुर और निपानिया जाट है ।

Jat Gotras

History

नवाबी शासन काल में यहां लालऊ गोत्रीय जाटों की जागीरें थीं। जागीर में 3 गांव आते थे 1.जाट निपानिया 2. काछी बरखेड़ा और 3. सागोनी । जागीर के अंतर्गत कुल 11 सौ एकड़ कृषि भूभि और चरनोई की जमीन थी । यहां के जागीरदार थे स्वर्गीय श्री जगन्नाथ सिंह जी। सागौनी भोपाल शहर से लगभग 20 किलो मीटर की दूरी पर बसा है । इस गांव की जनसंख्या लगभग 150 है । यहां कुल 15 घर हैं । इस गांव को लालऊ गौत्र के जाट ने बसाया था । इनके पास आज भी 275 एकड़ के लगभग कृषि भूमि है । गांव में लालऊ और जांडू गौत्रीय जाट परिवार निवासरत हैं जो कि आपस में मामा और बुआ के परिवार हैं। मामा का गोत्र जांडू और बुआ का गोत्र लालऊ है । यहां के निवासियों का मुख्य व्यवसाय कृषि एवं दुग्ध उत्पादन है । यहां की जमीन काफी उपजाऊ है । सिंचाई के लिए नहर की सुविधा है । यहां के जाट परिवार संपन्न कृषक एवं अच्छे व्यवसाई हैं ।

Notable persons

  • Harnam Singh Patel - Sarpanch Gram Panchayat Sagoni[1] Ph:07565-286229, Mob:9893611402[2]
  • श्री भगवत सिंह जी - यहां के प्रमुख व्यक्तियों में श्री भगवत सिंह जी (मो. नं. 9752031772) हैं । इनके दो बेटे श्री ज्ञान सिंह एवं श्री सुरेंद्र सिंह हैं ।
  • प्रमुख व्यक्तियों में दुसरे स्व. श्री गणेश राम जी थे । इनके 04 बेटे क्रमश: श्री हरनाम सिंह, पूर्व सरपंच, मोबाइल नंबर 9893611402 । श्री देवेन्द्र सिंह, श्री गिरजेन्द्र सिंह तथा श्री प्रेमसिंह हैं ।
  • तीसरे प्रमुख व्यक्तियों में स्व.श्री पन्नालाल‌जी थे ।स्व.श्री पन्नालाल जी की धर्मपत्नी श्रीमती केसर बाई हैं । ये बहुत ही सुलझी हुई धर्मपरायण महिला है । ये परिवार अतिथियों के स्वागत सत्कार में सदैव अग्रणी रहता है । इनके दो पुत्र श्री मोहन सिंह और श्री कुबेर सिंह हैं ।
  • श्री मोहन सिंह कृषि एवं डेयरी व्यवसाय में संलग्न है ।इनका मोबाईल नंबर 9981822314-----है । इनके परिवार में श्रीमती शिल्पा सिंह, पत्नी कु. नंदिनी ,पुत्री श्री मोहित सिंह, पुत्र हैं
  • श्री कुबेर सिंह, (मो.नं. 9826448036) के पारिवारिक सदस्य हैं - 1. श्रीमती कविता सिंह, मो.नं.9826442802 2. कु. जानवी सिंह और 3. मास्टर चिराग सिंह. श्री कुबेर सिंह भोपाल शहर में कुबेर डेयरी के नाम से व्यवसाय करते हैं इनके 7 डेरी मिष्ठान भंडार है। डेरी मिष्ठान निर्माण का इनका स्वयं का कारखाना है । इन्होंने अपने व्यवसाय में लगभग 100 लोगों को रोजगार दिया हुआ है । श्री कुबेर सिंह का भोपाल की राजनीति में भी अच्छा खासा प्रभाव है । जाट समाज के प्रति आपका गहरा लगाव है । समाज के कार्यक्रमों में भी आपका सराहनीय सहयोग होता है । आप एक मिलनसार व्यक्ति हैं । स्पष्टवादिता आपका गुण है ।

Gallery

External links

References

  1. Jat Samaj, January-February 2010, p. 52
  2. Purusharth, Jat Sabha Bhopal, Smarika 2009, p. 49

Back to Jat Villages