Sahpau
Sahpau (सपेऊ) (Sahapau) (सहपऊ) is a village in Sadabad tahsil of Hathras district in Uttar Pradesh.
Jat Gotras
Population
According to 2011 Census, the population of Sahpau village was 2346 (Males: 1232, Females: 1114).
Location
History
Dalip Singh Ahlawat writes -
....हाथरस युद्ध के पश्चात् भी इस ठेनुआं राजवंश की शक्ति-वैभव बहुत कुछ शेष था। सन् 1875 ई० में अलीगढ़ के तत्कालीन कलक्टर ने अपनी रिपोर्ट में इनके सम्बन्ध में लिखा है - “मुरसान के राजा का आधिपत्य समस्त सादाबाद और सोंख के ऊपर है, और महावन, मांट, सनोई, राया, हसनगढ़, सहपऊ और खंदोली उनके भाई हाथरस वालों के हाथ में है।” उक्त रिपोर्ट में आगे लिखा है कि लार्ड लेक की इन लोगों ने अच्छी सहायता की थी इसलिए अंग्रेज सरकार ने इन्हें यह परगने दिये थे।[1]
भारद्वाज (भदौतिया) जनपद
महाभारतकाल में भारतवर्ष के जनपदों में भारद्वाज जाट जनपद भी था। (भीष्मपर्व, अध्याय 9) भदावर के प्रदेश का शासक जाट क्षत्रिय समुदाय भादू, भदौरिया, भदौतिया नाम से प्रसिध हुआ। यह लोग सपेऊ, सादावाद के मध्य 8 बड़े खेड़ों और जिला मथुरा के बहुत से गांवों में बसे हुए हैं। खौण्डा गांव के ठा० तोताराम ने तोसागढ़ी बसाई जो ठाकुर लालसिंह के पुत्र ठाकुर छत्तरसिंह के द्वारा भव्यभवन और कच्ची गढ़ी बनवाने पर छत्तरगढ़ी के नाम से प्रसिद्ध हुई। भादू नाम से प्रसिद्ध जाटों के बीकानेर राज्य में बहुत से गांव हैं (जाटों का उत्कर्ष पृ० 366, ले० योगेन्द्रपाल शास्त्री)।।[2]
Population
Notable persons
External Links
- https://villageinfo.in/uttar-pradesh/mahamaya-nagar/sadabad/sahpau.html Sahpau village at villageinfo.in website]
References
Back to Jat Villages