Samunder Singh Hooda

From Jatland Wiki
Samunder Singh Hooda

Samunder Singh Hooda (Lance Havildar) is Martyr of Kargil war. He became martyr on 03 June 1999 during operation Vijay. He was From village Sanghi, district Rohtak in Haryana. Unit-18 Grenadiers. He was awarded Sena Medal (posthumous).

नायक समुन्द्र सिंह हुड्डा

नायक समुंद्र सिंह हुड्डा

2681582

01-08-1969- 03-06-1999

सेना मेडल (मरणोपरांत)

वीरांगना - श्रीमती सरोज बाला

यूनिट - 18 ग्रेनेडियर्स रेजिमेंट

तोलोलिंग का रण

ऑपरेशन विजय

कारगिल युद्ध 1999

नायक समुंद्र सिंह हरियाणा के रोहतक जिले के सांघी गांव के निवासी थे। 17 मई 1987 को वह भारतीय सेना की ग्रेनेडियर्स रेजिमेंट में रंगरूट के रूप में भर्ती हुए थे। प्रारंभिक प्रशिक्षण के पश्चात उन्हें 18 ग्रेनेडियर्स बटालियन में ग्रेनेडियर के पद पर नियुक्त किया गया था। अपनी बटालियन में विभिन्न परिचालन परिस्थितियों और स्थानों पर सेवाएं देते हुए वह नायक के पद पर पदोन्नत हो गए थे।

"ऑपरेशन विजय" में, 2/3 जून 1999 की रात्रि में, 18 ग्रेनेडियर्स बटालियन की एक टुकड़ी को लेफ्टिनेंट कर्नल विश्वनाथन के नेतृत्व में द्रास सेक्टर के तोलोलिंग पहाड़ी क्षेत्र में, 15000 फीट की ऊंचाई पर स्थित, अत्याधुनिक स्वचालित शस्त्रों से सुसज्जित, सुदृढ़ एक शत्रु स्थिति पर पांव रोपने (FOOTHOLD) के लिए उस पर आक्रमण करने और साथ ही साथ पूर्व की कार्रवाई में वहां बलिदान हुए सैनिकों के शवों को निकाल कर लाने का कार्य भी सौंपा गया था। नायक समुंद्र सिंह भी इस टुकड़ी के सदस्य थे। जब यह आक्रमणकारी टुकड़ी अपने लक्ष्य के निकट पहुंची, तो आकस्मिक शत्रु ने इस पर प्रचंड फायरिंग आरंभ कर दी।

इस भयानक संघर्ष में, अति विषम और कठोर परिस्थितियों में असाधारण साहस, दृढ़ निश्चय एवं वीरता प्रदर्शित करते हुए नायक समुंद्र सिंह वीरगति को प्राप्त हुए थे। उन्हें मरणोपरांत "सेना मेडल" से सम्मानित किया गया।

शहीद को सम्मान

बाहरी कड़ियाँ

गैलरी

स्रोत

संदर्भ



Back to The Martyrs