Santosh Pachar
Santosh Pachar is a progressive farmer from village Jheegar Bari in Sikar district of Rajasthan
संतोष पचार का परिचय
सीकर जिले के झीगर बङी गांव की संतोष पचार वो सफलतम महिला किसान है, जिनकी कामयाबी के गीत हमारे देश के राष्ट्रपति भवन के गलियारों में गूंजे है। 30 बीघा खेत की मालकिन संतोषजी ने उन्नत जैविक खेती की शुरुआत 2002 से की। N.I.F अहमदाबाद के ऑफिसरस की सर्वे टीम द्वारा लगातार तीन वर्षो तक इनके खेत का सर्वेक्षण करने के पश्चात ये प्रमाणित किया कि इनके द्वारा तैयार सभी फसलें व गाजर की किस्म पूर्णत: शुद्ध जैविक है। इन्होने गाजर का संवर्धित उन्नत बीज स्वंय के नाम पर" SPL101" विकसित किया इस बीज से तैयार गाजर की लम्बाई आश्चर्यजनक रूप से डेढ से दो फुट लम्बी व बिना लकङी की होती है।
2017 में राष्ट्रपति भवन में प्रगतिशील किसानों के लिए सेमीनार आयोजित किया गया जिसमे देश भर से किसान आये।आजादी के 70 सालों के इतिहास मे यह प्रथम अवसर था जब राजस्थान से एक महिला किसान 15दिनों तक राष्ट्रपति भवन में मेहमान बनी व नीति आयोग व कृषि आयोग के उच्चस्तरीय अधिकारियों के साथ बैठक मे शामिल ही नही हुयी वरन देशी बीज का पेटेंट करवाने का महत्वपूर्ण सुझाव भी दिया एक कदम ओर आगे गौरव की बात की उस समूह मे ये एकमात्र महिला थी।2013,2017 लगातार दो बार संतोष जी को सम्मानीय राष्ट्रपति श्रीप्रणव मुखर्जी द्वारा कृषि क्षेत्र मे उल्लेखनीय योगदान के लिए "राष्ट्रपति पुरस्कार"से सम्मानीय किया गया (प्रशस्तिपत्र व 3 लाख रूपये नकद)। कुल मिलाकर 150 पुरस्कार इन्हे प्रदेश व राष्ट्रीय स्तर पर मिल चुके है।2019 मे एग्रो बिजनेस ओसीपी फाऊंडेशन मोरक्को द्वारा सम्मान मिला। राष्ट्रीय स्तर पर "शरद कृषि " "कृषि कौशल" व "सैनिक संसार "व "आहा जिन्दगी "जैसी पत्रिकाओं मे इनके लिए लेख लिखे गये है।इतनी सशक्त महिला किसान से जब मेने व्यक्तितगत रूप से बात की तो मुझे लगा ये है असली महिलासशिक्तकरण जो केवल शिक्षित होने से नही बल्कि मेहनत, साहस व प्रतिभा से भी आता है।
कुम्भाराम आर्य किसान फाउंडेशन महिलाविंग में संतोष पचार जी को "प्रदेश सचिव" पद पर नियुक्त किया जाता है। हमारे महिला समूह के प्रस्तावित महिला संगठन के बारे मे जानकरी मिलने पर इन्होने बहुत खुशी जाहिर की व हमारे साथ महिलासशिक्तकरण के लिए जुङने की इच्छा जाहिर की। स्वागत है संतोष पचार जी हम अभिभूत है आपके आगमन से!
बाहरी कड़ियाँ
संदर्भ
Back to The Innovators