Sardarpura Fatehpur

From Jatland Wiki
Jump to navigation Jump to search

Note - Please click → Sardarpura for details of similarly named villages at other places.


Location of Sardarpura near Fatehpur in Sikar district

Sardarpura (सरदारपुरा), is a small village in Fatehpur tehsil of Sikar district in Rajasthan.

Location

Located near Fatehpur.

Origin

Sardar Khan I (1653-1680 AD) was son of Tahir Khan. Daulat Khan and Tahir Khan died in Samvat 1710 (=1653 AD), so Sardar Khan I got the nawabi. He founded village Sardarpura in his name. [1]

The Founders

History

अल्फ़ खां की मृत्यु के बाद उसका पुत्र दौलत खां (दूसरा) फतेहपुर का नवाब बना । बादशाह जहाँगीर ने इसे मनसब देकर कांगड़े में नियुक्त किया । दौलत खां १४ वर्ष तक कांगड़े में रहा फिर उसकी नियुक्ति काबुल और पेशावर में हो गयी । दौलत खां का पुत्र ताहिरखां भी बादशाह का मनसबदार बन गया । दौलत खां ने फ़तेहपुर के किले का जीर्णोद्धार कराया । किले के चारों तरफ एक खाई बना कर इसे जल से पूर्ण करवाया । इसने अपनी देख-रेख में पिता के राज्य काल में एक सुन्दर और विशाल बावड़ी फतेहपुर में बनवाई, इसे नागौर के शेख महमूद ने १०२४ हि. में बनाई थी । यह बावड़ी के शिला लेख पर अंकित है । [2]

उस समय अमर सिंह नागौर का अधिपति था । बादशाह ने ताहिर खां को नागौर खालसे के लिए भेजा । ताहिर खां ने नागौर के राठोडों को निकाल दिया और संवत १७०३ में नागौर पर कब्जा कर लिया । दौलत खां भी आकर ताहिर खां के साथ सम्मिलित हो गया । ताहिर खां ने अपने नागौर शासन काल में सन १६६४ में एक मस्जिद बनाई थी जो किले के पास ही उत्तर में स्थित है । ताहिर खां ने अपने नाम पर ताहिरपुरा गाँव बसाया । [3]

दौलत खां के तीन लड़के थे, ताहिर खां, मीर खां और आसिफ खां । ताहिर खां के दो पुत्र थे सरदार खां और दीनदार खां । ताहिर खां युवावस्था में मर गया तो बादशाह ने संवत १७१० में सरदार खां को नवाब बनाया । इसने अपने नाम पर सरदार पुरा गाँव बसाया । [4]इसके युवक पुत्र फदन खां की मृत्यु होने पर दुखी होकर २७ वर्ष में राज छोड़ दिया । इसका राज छोटे भाई दीनदार खां को संवत १७३७ में प्राप्त हुआ । दीनदार खां ने अपने नाम पर दीनदार पुरा नामक गाँव बसाया । [5]

Jat Gotras

Population

As per Census-2011 statistics, Sardarpura village has the total population of 676 (of which 368 are males while 308 are females).[6]

Notable Persons

External Links

References

  1. Dinmani: Fatehpur parichay, page-48
  2. रतन लाल मिश्र:शेखावाटी का नवीन इतिहास, कुटीर प्रकाशन मंडावा, १९९८, पृ. १५५
  3. रतन लाल मिश्र:शेखावाटी का नवीन इतिहास, कुटीर प्रकाशन मंडावा, १९९८, पृ. १५६
  4. रतन लाल मिश्र:शेखावाटी का नवीन इतिहास, कुटीर प्रकाशन मंडावा, १९९८, पृ. १५६
  5. रतन लाल मिश्र:शेखावाटी का नवीन इतिहास, कुटीर प्रकाशन मंडावा, १९९८, पृ. १५७
  6. http://www.census2011.co.in/data/village/81262-sardarpura-rajasthan.html

Back to Jat Villages