Sardul Singh Randhawa

From Jatland Wiki
Sardul Singh Randhawa

Sardul Singh Randhawa (MVC) was awarded Mahavir Chakra for his act of bravery on 20.10.1962 during Indo-China War 1962. Unit: Laddakh Scouts

मेजर सार्दुल सिंह रंधावा

मेजर सार्दुल सिंह रंधावा

महावीर चक्र

यूनिट - लद्दाख स्काउट्स

ऑपरेशन लेगहॉर्न

भारत-चीन युद्ध 1962

मेजर सार्दुल सिंह का जन्म लेफ्टिनेंट कर्नल जीवन सिंह के घर में हुआ था। वर्ष 1962 में वह लद्दाख स्काउट्स में सेवाएं दे रहे थे।‌

20 अक्टूबर 1962 को, दौलत बैग ओल्डी सेक्टर में ऑपरेशन के समय शत्रु की गोलाबारी का सामना करते हुए, मेजर एस. एस. रंधावा एक-एक चौकी पर गए, जिससे उनके सैनिकों में प्रेरणा और आत्मविश्वास उत्पन्न हुआ।

उन्होंने शत्रु के कुचल देने वाले संख्या बल और श्रेष्ठता के विरुद्ध सराहनीय ढंग से ऑपरेशन चलाए और उच्च कोटि का साहस और नेतृत्व प्रदर्शित किया। उन्हें महावीर चक्र से सम्मानित किया गया।

शहीद को सम्मान

गैलरी

स्रोत

बाहरी कड़ियाँ

संदर्भ

Back to The Brave People