Satyapal Badsra

From Jatland Wiki

Satyapal Badsra (Naik) was from village Gehli in Narnaul tehsil in Mahendergarh district of Haryana. He became martyr on 24 August 1998 in Kaksar sector of Jammu and Kashmir. Unit - 4 Jat Regiment

नायक सत्य पाल बढेसरा

नायक सत्य पाल बढेसरा

वीरांगना - श्रीमती इन्द्र कौर

यूनिट - 4 जाट रेजिमेंट

नियंत्रण रेखा पर गोलाबारी

नायक सत्य पाल का जन्म हरियाणा के महेन्द्रगढ़ जिले की नारनौल तहसील के गहली गांव में हुआ था। वह भारतीय सेना की जाट रेजिमेंट में सिपाही के पद पर भर्ती हुए थे। प्रारंभिक प्रशिक्षण के पश्चात उन्हें 4 जाट बटालियन में नियुक्त किया गया था।

वर्ष 1998 में 4 जाट बटालियन को जम्मू कश्मीर में नियंत्रण रेखा पर कारगिल जिले के काकसर सेक्टर में तैनात किया गया था।

24 अगस्त 1998 को वह बंकर के बाहर खड़े थे तभी शत्रु ने आकस्मिक तोपखाने की गोलाबारी की जिससे एक गोला नायक सत्यपाल के निकट गिरने से वह वीरगति को प्राप्त हुए थे।

नायक सत्यपाल बढ़ेसरा के बलिदान को भारत में युगों - युगों तक स्मरण किया जाएगा।

External links

Gallery

References

Back to The Martyrs