Shagun Choudhary

From Jatland Wiki
Jump to navigation Jump to search
Shagun Choudhary

Shagun Chowdhary (born in 1983) is an Indian trap shooter from Jaipur, Rajasthan.

Achievements

Shagun Chowdhary is currently ranked 28th in the world competing in trap shooting event in the 2012 Summer Olympics taking place in London. Shagun Chowdhary is supported by the Olympic Gold Quest.

Shagun, is a player of ONGC, attributes her success to coach Marcello Dradi from Italy and her sports psychologist Vaibhav Agashe. In 2005 Shagun Chowdhary also made a bold move of shifting from double trap to trap. Her father Sushil Chowdhary introduced her to Skeet Shooting when she was just 2-years old.

She is the first Indian woman to qualify for the Olympic trap shooting event.[2] In London 2012, with a score of 61 in the qualifying round, she stood at the 20th position.

शगुन चौधरी

शगुन चौधरी भारत की शीर्ष महिला शूटर है।

★ ब्यूटी विद गन शगुन चौधरी ★

जन्मदिन - 26 जून 1983

जन्मस्थल - जयपुर

वर्तमान में नई दिल्ली

पिता - सुशील चौधरी

पहचान - भारत की नं. 1 ट्रैप शूटर

शिक्षा - स्नातक

उपलब्धि - एशियन क्ले चैंपियनशिप 2013 में कांस्य पदक,

शगुन चौधरी भारत की शीर्ष महिला शूटर है।

2012 लंदन ओलम्पिक में क्वालीफाई करने वाली पहली महिला शूटर होने का गौरव प्राप्त किया। जिसमें आप प्रथम प्रयास में 20वे स्थान पर रहीं।

वे बताती है कि पिताजी एक अच्छे शूटर थे। वे बीकानेर महाराजा करणीसिंह के साथ अकसर शिकार पर जाते थे। बचपन में खिलौनों वाली बंदूक से खेलने वाली शगुन अपने पिताजी के निरंतर सहयोग व हौसला अफजाई के कारण इस मुकाम पर पहुँच पायी है।

हालाँकि इनकी माताजी अपनी बेटी को डॉक्टर बनते देखना चाहती थी।

शगुन ने अपनी स्कूली शिक्षा महारानी गायत्री देवी गर्ल्स स्कूल से तथा स्नातक जीसस एंड मेरी कॉलेज से पूर्ण की।

आप अभी तक राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर सैंकङो पदक अपने नाम कर चुकी हैं।

आपने सन् 2003 में पहली बार अंतर्राष्ट्रीय पदक जीता था।

इटालियन कौच मार्सेलो ड्रेडी तथा खेल मनोवैज्ञानिक वैभव अगासे के बेहतर मार्गदर्शन में आप अपनी काबिलीयत में निरंतर विकास कर रही हो।

वर्तमान में आप विश्व रेंकिंग में 28 वें पायदान पर हो।

सन् 2005 से पहले तक आप डबल ट्रेप शूटर श्रेणी में थी तत्पश्चात मेहनत व लगन से ट्रैप शूटर बन चुकी हो।

समस्त देशवासियों को शगुन जैसी बिटिया पर नाज है।

हमें पूर्ण विश्वास है कि आप अगले ओलम्पिक में देश के लिए पदक अवश्य लाओगी।

इसी आशा के साथ आपको उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं।

Author

---

Back to The Players