Shahji Ki Dheri

From Jatland Wiki
(Redirected from Shaji-ki-Dheri)
Author:Laxman Burdak, IFS (R)

Shahji Ki Dheri (शाहजी की ढेरी) is the site of an ancient Kanishka stupa about 6 km from Peshawar, Pakistan.[1]

Variants

History

American archaeologist David Brainard Spooner conducted excavations there in 1908-09 for the Archaeological Survey of India leading to the identification of the Kanishka stupa dated to the 2nd century CE, and the discovery of the Kanishka casket.[2] Spooner published a paper following the excavations: "Excavation at Shaji-ki-dheri: Annual Reports of the Archaeological Survey of India 1908–09".[3]

शाहजी की ढेरी (पाकिस्तान)

शाहजी की ढेरी (AS, p.897) : पाकिस्तान स्थित एक ऐतिहासिक स्थान। यह स्थान पेशावर के 'लाहौरी दरवाजे' के बाहर स्थित है। इस प्राचीन टीले के खंडहरों से मुख्यतः कुषाण शासक कनिष्क के काल (द्वितीय शती ई.) के बौद्ध अवशेष प्राप्त हुए हैं। यहाँ से प्राप्त अवशेषों में कनिष्क के काष्ठ निर्मित बृहत स्तूप के चिन्ह उल्लेखनीय हैं। बहुत समय तक यहाँ एक बौद्ध विद्यालय स्थित था। 10वीं शती ई. तक यहाँ के स्तूप के विषय में उल्लेख मिलते हैं। तब तक यह तीन बार जल चुका था। अंतिम बार महमूद ग़ज़नवी ने उसका नाम सदा के लिए मिटा दिया। शाहजी के ढेरी से गांधार मूर्तिकला के उदाहरण भी मिले हैं। [4]

External links

References