Sher Singh Major
Sher Singh Major, Veer Chakra, IC 14619 Major, Unit: Maratha Light Infantry, DOB: 20.2.1936, From Jhumpa Khurd, Bhiwani, Haryana, Father: Manbhar Ram, Nomination: 30.6.1963, Award Date: 6.12.1971
दिसंबर 1971 में मेजर शेरसिंह एक कंपनी की कमान पर थे और उन्हें राजस्थान सेक्टर में शत्रु की एक चौकी पर कब्जा करने का काम सौंपा गया था। उस चौकी पर शत्रु भारी संख्या में थे और उसकी सुरंगें बिछाकर और अन्य रुकावटें खड़ी करके मोरचाबंदी की गई थी। हमले के दौरान दुश्मन ने छोटे हथियारों की भारी सही मार तथा गोलाबारी की। तब मेजर शेर सिंह ने अपनी सुरक्षा की उपेक्षा करते हुये बिजली की तरह धावा बोल दिया और भीषण मुठभेड़ के बाद शत्रु को भारी नुकशान पहुंचा कर उस चौकी पर अधिकार कर लिया। इस कार्रवाई के दौरान शेर सिंह ने उच्चकोटि की वीरता , दृढ़ निश्चय और नेतृत्व का परिचय दिया। (Jat Gatha, 5/2017, p.25)
References
Back to Veer Chakra/The Brave People