Shera Ram

From Jatland Wiki
Jump to navigation Jump to search
Shera Ram-1.jpg
हवलदार शेराराम को उत्तम जीवन रक्षा पदक पुरस्कार

बाड़मेर जिले के ग्राम पंचायत बाड़मेर गादान के राजस्व गांव किशनोणियों का ताला निवासी हवालदार शेराराम को राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू की ओर से उतम जीवन रक्षा पदक पुरस्कार से नवाजा जाएगा। हवलदार शेराराम वर्तमान में दसवीं छाताधारी विशेष बल (10 पैराशूट बटालियन) जोधपुर में तैनात हैं। जबकि ईआरई तीन साल के लिए इन्हें बाड़मेर के जालीपा मिल्ट्री स्टेशन में पोस्टिंग दी हुई है।

हवलदार शेराराम जब 2022 में अवकाश पर गांव आए हुए थे, जब बाड़मेर शहर के नेहरू नगर में खत्री अस्पताल में 20 दिसम्बर 2022 को सुबह अचानक आग लग गई। जिसमें जोर शोर से धुंआ निकल रहा था, सैनिक हवलदार शेराराम ने सोचा, ये तो अस्पताल है, इसमें मरीज व बच्चे भी हो सकते है। कोई आग बुझाते हुए भी नहीं दिख रहे थे। सैनिक ने अपना कर्तव्य देखते हुए दौड़कर अपनी जान को परवाह किए बिना हो आग बुझाने में लग गए।

सर्वप्रथम सेकंड फ्लोर पर चढ़कर देखा कि अंदर कोई हैं तो नहीं, देखा तो अंदर कोई नहीं था। फिर आग बुझाने का कोई सिस्टम नजर नहीं आया। इसपर सैनिक कमरे के अंदर से कीमती सामान बाहर फेंकने लगे। इस बीच फायर ब्रिगेड की गाड़ी आ गई। सैनिक फायर ब्रिगेड का पानी का पाइप लेकर ऊपर जाकर आग बुझाने जैसे ही अपने पानी डाला तो लाइट का करंट आने लगा। सैनिक ने अपनी सूझबूझ से नीचे आकर मैन स्विच बंद कर दुबारा ऊपर चढ़ आग बुझाने में जुट में गये।

अंदर की आग बुझा कर सैनिक बाहर आकर देखा तो बाहर सीढ़ी पर चढ़ने के लिए कोई भी तैयार नहीं हुआ, आखिर सैनिक खुद सीढ़ी लगाकर पानी का पाइप लेकर ऊपर चढ़ा वह आग बुझाने में लग गया। आखिर में पूरी आग बुझा कर ही दम लिया। इसको बहादूरी देखकर उनको कम्पनी दसवीं छाताधारी विशेष बल जोधपुर ने उनका नाम उतम जीवन रक्षा पदक पुरस्कार के लिए भेजा और उनी राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मु द्वारा नवाजा जाएगा।


पूर्व में मुख्यमंत्री द्वारा भी चिरंजीवी जीवन रक्षा योजना से सम्मानित हो चुके हैं।

इससे पहले 6 जून 2023 को भी अवकाश पर घर आए हुए थे, तब जैसलमेर के तनोट माता के दर्शन कर वापस बाड़मेर आ रहे थे। तब नेशनल हाईवे 68 पर शिव के बरियाड़ा के पास एक बोलेरो कैम्पर की दुर्घटना हुई थी, जिसमें करीब 18 लोग घायल हो गए थे, जिन्हें अपने निजी वाहन से शिव अस्पताल पहुंचाया, यहां से एम्बुलेस से बाड़मेर जिला अस्पताल पहुंचाया, जिससे सभी 18 लोगो की जान बच गई। इसपर हवलदार शेराराम को मुख्यमंत्री ने चिरंजीवी जीवन रक्षा योजना से सम्मानित किया। ये सम्मान आचार संहिता के कारण बाड़मेर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. गजराज सिंह की ओर से दिया गया।

Source - Ramesh Sharma


Back to The Brave People