Shiv Karan Bugasara

From Jatland Wiki
Jump to navigation Jump to search
लेखक:लक्ष्मण बुरड़क, IFS (R)
Chaudhari Shivkaran Nagaur

Shiv Karan Bugasara (born 1906) (चौधरी शिवकरण बुगासरा) , from Nagaur, was a social worker in Nagaur, Rajasthan.[1]

जाट जन सेवक

ठाकुर देशराज[2] ने लिखा है ....चौधरी शिवकरण जी - [पृ.188]:आप बुगासरा गोत्र के हैं और आप नागौर के रहने वाले हैं। आपका शुभ जन्म संवत 1962 में पौष सुदी 10 को हुआ। आप अच्छे पढ़े-लिखे हैं और महाजनी में निपुण हैं। आप सन् 1932 से जातीय कार्य में तन मन से पूरी दिलचस्पी ले रहे हैं। आज भी आप जाट सभा व बोर्डिंग नागौर के खजांची हैं और आर्य समाज के मंत्री पद पर काफी अरसे तक कार्य कर चुके हैं। आप कुरीति निवारण में, विद्या प्रचार में, चंदा वसूली में समय-समय पर साथदेते रहे हैं। भाँजियों की शादी में पर्दा प्रथा को हटाकर पुरानी रूढ़ियों का नाम निशान मिटा कर वेदांत शादी कराने में आपने मारवाड़ के जाटों में अग्र भाग लिया है। आप पहले मुनिमी करते थे और अब आप की दो दुकानें चल रही हैं। आपके 2 पुत्र एक पुत्री है। आपके बड़े कुँवर शिवनारायण


[पृ.189]: आर्य समाज महा विद्यालय किरठल में विद्या अध्ययन कर रहे हैं। आप बड़े ही परिश्रमी लग्नशील व सच्चे हैं और खूब दिलचस्पी से सेवा कर रहे हैं। चौधरी भीमाराम जी गोत्र गोल्या गांव छोटीगांवा के थे तथा चौधरी उदाराम जी गोत्र सीकर गांव झाड़ीसरा परगना नागौर के रहने वाले थे। आप तीनो सज्जन पक्की उम्र के थे और जातीय सुधार में बड़े ही लगनशील थे। पिछली उम्र का कुछ अमूल्य समय विद्या प्रचार व कुरीति निवारण में दिया। आज इन तीनों के ही शरीर मौजूद नहीं हैं।

जीवन परिचय

ठाकुर देशराज[3] ने लिखा है .... चौधरी जीवनराम जाखड़ के सुपुत्र ने बड़े ही आदर्श के साथ पर्दा प्रथा को हटाकर चौधरी शिवकरण जी की भांजी के साथ वेदानुकूल शादी की।

गैलरी

बाहरी कड़ियाँ

संदर्भ


Back to Jat Jan Sewak