Shiv Singh Rawat

From Jatland Wiki
Jump to navigation Jump to search
Dr. Shiv Singh Rawat

Dr. Shiv Singh Rawat (Chhonkar) is an international repute Water Resources Expert. He is Ph.D, IIT Delhi on Water Resources of Haryana and Yamuna River.

Introduction

Presently Dr. Shiv Singh Rawat is posted as Superintending Engineer in Haryana Irrigation & Water Resources Department at Gurugram.

He has published 13 No. Papers in International/National Journals/Conferences. He has visited Australia twice for his research work. He has written many articles in reputed Newspapers/Magazines and delivered talks/webinars of various Universities/Agriculture NGOs etc. on Water Conservation & Plantation.

At present, he is living at Gurugram (Haryana). He was born in agriculture family of Ch. Bhim Singh, V&PO Bahin, Tehsil Hathin, District Palwal, Haryana-121105. His grandfather was a renowned leader of Rawat Khap. He has Twin Sons. Ajay Singh ventured a Start-up on Artificial Intelligence (AI) and another son Advocate Abhay Singh is working in Intellectual Property Right (IPR) Firm at Gurugram.

Mob: 9911144383] 7011026809

Email: ssrawat110@gmail.com

Joint declaration with Israel

Dr. Shiv Singh Rawat (Bahin Palwal, Haryana) was part of team of Haryana Irrigation and Water Resources department that signed a joint declaration with the state of Israel.

Ambassdor Eynat Shlein, Head of MASHAV- Israel's agency for International Development Cooperation, Ministry of Foreign Affairs state of Israel and Dr. Satbir Singh Kadian EIC Irrigation and Water Resources Department (IWRD) Haryana signed the agreement in presence of Devender Singh IAS, Addl chief Secretary Irrigation in the field of integrated water resources management and capacity building at Haryana Bhawan Delhi on Tuesday.

According to Dr. Shiv Singh Rawat both sides expressed their willingness to strengthen the existing friendly relations in the water management sector, preserve water resources in public water areas in Haryana state, improve public health in the region; cooperate and coordinate efforts to protect water resources. As part of this joint declaration, MASHAV will transfer knowledge, capacity building and Israeli technologies for the development of Haryana in the water management sector. This will be done through activities and programs including water harvesting, desalination, water efficiency, and treatment and reuse of wastewater.

Elaborating further Dr Rawat informed that IWRD and Israel will identify and implement the specific projects in areas of integrated water resources management in Haryana.

जल प्रबंधन की संयुक्त घोषणा

इजराइल सरकार एवं सिंचाई विभाग हरियाणा के बीच जल प्रबंधन की संयुक्त घोषणा पर हस्ताक्षर के शुभ अवसर पर डॉ शिवसिंह रावत एसई सिंचाई विभाग गुडगाँव को उपस्थित रहने का सौभाग्य प्राप्त हुआ। सिंचाई विभाग के प्रमुख अभियंता ड़ॉ सतबीर सिंह कादियान एवं इजराइल सरकार की अंतर्राष्ट्रीय सहयोग एवं विकास एजेन्सी MASHAV की प्रमुख ने कल हरियाणा भवन में आयोजित कार्यक्रम में सयुंक घोषणा पत्र पर हस्ताक्षर किये।

जीवन परिचय

डॉ. शिवसिंह रावत (जल संशाधन विशेषज्ञ)

व्यवसाय - अधीक्षण अभियंता, सिंचाई एवं जल संशाधन विभाग, हरियाणा सरकार

जन्म - 06 जनवरी 1965

शिक्षा - पीएचडी, एमबीए, एम.टेक., बी.टेक. (सिविल)

पता - एसई रेजिडेंस, कैनाल कालोनी, सेक्टर-16, गुरूग्राम, हरियाणा – 122001

मोबाईल - 9911144383, 7011026809

ईमेल - ssrawat110@gmail.com

जन्म स्थान - बहीन (वीर कान्हा रावत जन्मस्थली), तहसील हथीन, जिला पलवल, हरियाणा-121105

परिवार परिचय

पिता - श्री भीम सिंह रावत

माता - श्रीमती चमेला देवी

भाई - एडवोकेट वेदराम रावत (वायु सेना से सेवानिवृत्त), धर्मवीर रावत (रावत प्रोपर्टीज, पलवल), मनोहरलाल (केन्द्रीय रिजर्व पुलिस), हुकम सिंह

बहनें - छजिया, रेशमा, गुलकन्दी

पत्नी - वन्दना रावत (पुत्री चौ0 विजय कुमार सेवानिवृत्त आई0ए0एस0), प्रो0 शेर सिंह, पूर्व केन्द्रीय मंत्री के परिवार से

सन्तान -ई. अजय सिंह (जन्म तिथि 25.10.1996), सिंगापुर में कार्यरत (बी0टेक0, हॉंगकांग यूनिवर्सिटी ऑफ साईंस एण्ड टेक्नोलॉजी, हांगकांग),

-एडवोकेट अभय सिंह (जन्म तिथि 25.10.1996), बी0ए0, एलएलबी, ओपी जिंदल ग्लोबल यूनिवर्सिटी, सोनीपत, हरियाणा

गोत्र - स्वयं : छोंकर (रावत), पत्नी : कादियान, माता : तंवर

प्रकाशित कार्य एवं टेलीविजन प्रोग्राम

  • 13 नं0 शोध पेपर (05 जल संसाधन, 01 ईआईए, 05 सड़क एव राजमार्ग प्रबन्धन, 01 तकनीकि शिक्षा, 01 अप्लीकेशन ऑफ रिमोर्ट सेंसिंग)
  • आदरणीय प्रधानमंत्री द्वारा नमामि गंगे प्रोजेक्ट के उद्घाटन के उपलक्ष्य में सिंचाई विभाग, हरियाणा सरकार की ओर से टीवी चैनल में विशेषज्ञ के तौर पर प्रवक्ता।

प्रोफेशनल कार्य

  • गुरूग्राम शहर एवं सोनीपत, रोहतक, झज्जर तथा मेवात के गांवों के लिए पीने के पानी के लिए नहरों के प्रोजेक्ट (एनसीआर वाटर चैनल एवं मेवात कैनाल पाईपलाईन प्रोजेक्ट)
  • गुरूग्राम एवं झज्जर में एसटीपी के गन्दे पानी को सिंचाई के प्रयोग के लिए एसटीपी चैनल का निर्माण।
  • बादशाहपुर झील को वेटलैण्ड घोषित करने का प्रोजेक्ट।
  • हरियाणा में 51 जलाशयों को विकसित करने का प्रोजेक्ट।
  • सिंचाई विभाग, हरियाणा द्वारा गठित कई कमेटियों के सदस्य।

सामाजिक कार्य

  • पर्यावरण संरक्षण हेतु पलवल (60 गांव ) एवं गुरूग्राम जिले में 2 लाख से अधिक फलदार पौधारोपण।
  • भविष्य में पीने योग्य पानी के संरक्षण हेतु जल शक्ति जागरूकता अभियान एवं तालाबों का सुधारीकरण।
  • कई गांवो में रात्रि में सुरक्षा हेतु सोलर लाईट लगवाई।
  • तकनीकि शिक्षा के प्रसार हेतु सरकारी स्कूल के बच्चों का आई0टी0 कम्पनियों का भ्रमण करवाया।
  • छात्रों को आधुनिक शिक्षा से जोड़ने हेतु लैपटॉप वितरण एवं आईआईटी दिल्ली एलुमिनी एशोसिएशन के माध्यम से ऑनलाईन शिक्षा प्लेटफार्म ‘विद्या‘ एप का संचालन।
  • ग्रामीण क्षेत्र के होनहार विद्यार्थियों को प्रतियोगिता के आधार पर छात्रवृत्ति दी।
  • सरकारी स्कूल में सुधार हेतु नये शौचालय, सोलर लाईट, पंखे, एलईडी लाईट एवं बिजली उपकरण जैसी बेसिक सुविधाओं का विस्तारीकरण
  • समय समय पर निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण कैम्पों का आयोजन।
  • पैत्रिक गांव में सार्वजनिक पुस्तकालय की स्थापना।

राष्ट्रीय जल संसाधन प्रबंधन पुरस्कार-2022

राष्ट्रीय जल संसाधन प्रबंधन पुरस्कार-2022

वीर भूमि गांव बहीन पलवल में जन्मे डॉ शिवसिंह रावत, अधीक्षण अभियंता हरियाणा सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग एवं पीएचडी, आईआईटी दिल्ली को जल संसाधन संरक्षण और प्रबंधन में उत्कृष्ट योगदान और उपलब्धियों के लिए "राष्ट्रीय जल संसाधन प्रबंधन पुरस्कार- 2022" से सम्मानित किया गया। उनको यह सम्मान भारतीय विश्वविद्यालयों के परिसंघ नई दिल्ली द्वारा दिया गया।

अन्य पुरस्कार एवं सम्मान

  • गुड़गांव में पानी की समुचित व्यवस्था हेतु माननीय शिक्षा मंत्री, हरियाणा सरकार द्वारा गणतंत्र दिवस-2018 में सम्मान-पत्र।
  • सिलाना गांव, सोनीपत नहर के अन्तिम छोर तक सिंचाई का पानी पंहुचाने के लिए किसान सम्मान -2019
  • लायन्स क्लब, फरीदाबाद (2017), महावीर इण्टरनेशनल, गुरूग्राम (2019), मानव अधिकार संरक्षण संघ गुरूग्राम (2019) द्वारा शिक्षा, पर्यावरण, स्वच्छता, कौशल विकास, महिला सशक्तिकरण और बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओं जैसे विषयों पर मानवतापूर्ण कार्य के लिए सम्मानित एवं पुरस्कृत।
  • कोरोना काल में लोगों की मदद हेतु पत्रकार प्रेस महासंघ द्वारा पीपीएम कोरोना योद्धा पुरस्कार से सम्मानित
  • आस्ट्रेलियाई संस्था इंटेलिजेंस टेक्नोलॉजी ने डॉ शिव सिंह रावत को उनके जल संचय अभियान, पर्यावरण को बचाने के लिए पेड़ पौधे लगाने और लोगों को जागरूक करने के लिए अंतर्राष्ट्रीय उत्कृष्टता पुरस्कार से सम्मानित किया है.

विदेश यात्रा

जल संसाधन एवं हरियाणा सिंचाई पद्वति में अन्तर्राष्ट्रीय तकनीकि एवं प्रशिक्षण हेतु केनबरा, आस्ट्रेलिया का आधिकारिक भ्रमण एवं रिसर्च पेपर की प्रस्तुति।

Gallery

External links

References

Back to The Technocrats