Shivasamudram

From Jatland Wiki
Jump to navigation Jump to search
Author:Laxman Burdak, IFS (R)

Shivanasamudram (शिवसमुद्रम्) is a waterfall in Chamarajanagar District of the state of Karnataka, India. It is situated along the river Kaveri, which forms here the boundary to the Mandya district.

Variants

  • Shivasamudram शिवसमुद्रम्, मैसूर, (AS, p.901)

History

Sri Ranganathaswamy Temple located here is built in the Dravidian style of architecture. Sri Ranganathaswamy here is also referred to as "Madhya Ranga", who is highly revered by Sri Vaishnava devotees among others. Among all the three Rangas, the deity here is believed to represent the youth form of God and hence is also fondly referred to as 'Mohana Ranga' and 'Jaganmohana Ranga'. Madhya Ranga is an ancient temple housing a beautiful idol, yet being located remotely sees few visitors. The temple often remains closed to visitors as the local priest is not punctual, and the Karnataka government temple authority has done little to maintain and promote this place.[9] There are three more temples on three other sides of the island.

The ancient Sri Someshwara Temple is another famous temple here at Sivasamudram. Adi guru Sri Shankaracharya is said to have visited this place and established a "Sri Chakra". It is unusually believed that the Someshwara Linga here has existed much before the Ranganantha idol and that the Saptarshis was performing pooja and worshipping this Linga.

शिवसमुद्रम् परिचय

शिवसमुद्रम् (AS, p.901) कर्नाटक के मैसूर में स्थित है। सोमनाथपुर से लगभग 17 मील की दूरी पर कावेरी की दो शाखाओं के मध्य में बसा यह छोटा-सा द्वीपनगर है। 'गगनचक्की' और 'बराचक्की' नामक दो झरने द्वीप के निकट प्रकृति की रम्य छटा उपस्थित करते हैं। शिव और विष्णु के दो विराटकाय और भव्य मंदिर इस स्थान के मुख्य स्मारक हैं।[1]

शिवसमुद्रम्

शिवसमुद्रम द्वीप लगभग तीन मील लम्बा और पौन मील चौड़ा है। शिवसमुद्रम एक प्राचीन स्थान है। यह मैसूर नगर से क़रीब 56 किलोमीटर उत्तर-पूरब में कावेरी नदी के दोआब में बसा है। इस स्थान पर कावेरी का जल, पहाड़ की बनावट के कारण, विशाल झील की तरह दिखाई देता है। इसी झील से थोड़ी दूर आगे कावेरी तीन सौ अस्सी फुट की ऊंचाई से जल-प्रपात के रूप में गिरती है। कावेरी नदी तीन स्थानों पर दो शाखाओं में बंटकर फिर से एक हो जाती है, जिससे तीन द्वीप बन गए हैं। ये द्वीप हैं- 'आदिरंगम', 'शिवसमुद्रम' तथा 'श्रीरंगम'। यहाँ से 3 मील पर दक्षिण विडिगिरि रंग पर्वत है। पर्वत पर चम्पकारण्य क्षेत्र में श्रीनिवास मंदिर है। इसमें भगवान विष्णु की खड़ी मूर्ति है। सन 1902 में भारत की सबसे पहली जलविद्युत परियोजना भी शिवसमुद्रम में ही स्थापित की गयी थी। भारतीय इतिहास में दक्षिण की विजय के समय राजा कृष्णदेव राय ने शिवसमुद्रम के युद्ध में ही कावेरी के प्रवाह को परिवर्तित करके अपूर्व रण-कौशल का परिचय दिया था और उस अजेय जल दुर्ग को जीत लिया था।

External links

References