Shivendra Singh Nauhwar
Shivendra Singh Nauhwar is coach of Air India Hockey team. He is from Tansen Marg, Gwalior, Madhya Pradesh.
शिवेंद्र सिंह चौधरी
श्री शिवेंद्र सिंह चौधरी - पुत्र श्री झम्मन सिंह चौधरी (गोत्र नौहवार), तानसेन मार्ग ग्वालियर, का जन्म 9 जून 1983 का है। माता जी नाम श्रीमति राधा देवी हैं । शिवेन्द्र चार भाई हैं। आपकी शादी श्रीमति निशी चौहान से हुईं है। 9वर्ष की उम्र से हॉकी खेलना शुरू कर आज सर्विस एयर इंडिया भारतीय हॉकी टीम के कोच हैं। भारतीय हॉकी टीम में स्पेन में खेल रहे हैं। ओलम्पिक में भी भाग लेकर देश के लिए पदक हासिल किया है। अभी मध्य प्रदेश सरकार ने, द्रोणाचार्य पुरस्कार देने की घोषणा की है। जाट समाज कल्याण परिषद ग्वालियर इनके उज्ज्वल भविष्य की कामना करती है।
Gallery
-
शिवेन्द्र सिंह चौधरी एवं पत्नि निशी
-
External links
References
Back to The Players