Shyam Singh Dahiya

From Jatland Wiki
Shyam Singh Dahiya

Shyam Singh Dahiya (LNK) became the Martyr of Kargil War on 12/13 June 1999 at Tololing Hill in Drass sector of Jammu and Kashmir. He was from Nilauthi village in Jhajjar district of Haryana. Unit- 18 Grenadiers (Tiger Hill).

लांस नायक श्याम सिंह दहिया

लांस नायक श्याम सिंह दहिया

वीरांगना - श्रीमती राजबाला देवी

यूनिट - 18 ग्रेनेडियर्स (टाईगर हिल)

तोलोलिंग का संग्राम

आतकंवाद विरोधी अभियान CI/IS Operation

कारगिल युद्ध 1999

लांस नायक श्याम सिंह दहिया का जन्म हरियाणा के झज्जर जिले की बहादुरगढ़ तहसील के निलौठी गांव में श्री हुकुमचंद दहिया के घर में हुआ था। शिक्षा पूर्ण करने के पश्चात वह भारतीय सेना की ग्रेनेडियर्स रेजिमेंट में रंगरूट के रूप में भर्ती हुए थे। प्रारंभिक प्रशिक्षण के पश्चात उन्हें 18 ग्रेनेडियर्स बटालियन में ग्रेनेडियर के पद पर नियुक्त किया गया था।

"ऑपरेशन विजय" में 12/13 जून 1999 की रात्रि को जम्मू-कश्मीर के कारगिल जिले के द्रास सेक्टर में 17,000 फीट ऊंचे तोलोलिंग शिखर पर आधिपत्य के लिए एक संयुक्त ऑपरेशन में 2 राजरिफ बटालियन को आक्रमण करना था और 18 ग्रेनेडियर्स बटालियन को आक्रमण के लिए दृढ़ आधार (FIRM BASE) स्थापित करना था।

इस भीषण संघर्ष में, हजारों फीट ऊंचाई पर, हिमाच्छादित हवाओं, शत्रु तोपखाने एवं स्वचालित शस्त्रों की गोलाबारी, उबड़खाबड़ पथरीले मार्ग एवं अत्यंत विपरीत परिस्थितियों में अदम्य साहस, दृढ़ निश्चय एवं वीरता से संघर्ष करते हुए लांस नायक श्याम सिंह वीरगति को प्राप्त हुए थे।

शहीद को सम्मान

चित्र गैलरी

स्रोत

बाहरी कड़ियाँ

संदर्भ



Back to The Martyrs