Singma

From Jatland Wiki

Singma (सिंगमा) is a village of in Kiraoli tahsil of Agra district in Uttar Pradesh. Singma village is located in Kiraoli Tehsil of Agra district in Uttar Pradesh, India. It is situated 19km away from sub-district headquarter Kiraoli and 20km away from district headquarter Agra.[1]

Location

Village - Singma (सिंगमा )/Singna (सींगना), Pincode 283202, Tehsil Kiraoli , District Agra UP. It is gram panchayat village. गांव सिंगमा / सींगना यमुना नदी, कीथम झील और आगरा - मथुरा मार्ग के मध्य ग्राम पंचायत गांव है । जनगणना 2011 के अनुसार जनसंख्या 3084 तथा घर 513 हैं । आसपास के गांव - अरसेना ,रुनकता ,कीथम ,मुरंडा ,पनवाड़ी ,भादय ,जुग्सना , नगला अकोस खादर ,चुरमुरा ,रोसू ,शेहजदपुर पोड़ी

Jat Gotras

सिंगमा के खोखर गोत्र की वंशावली

सींगमा के खोखर गोत्र की वंशावली

पंडित राधाबल्लभ पुत्र ओमप्रकाश शर्मा निवासी हसनगढ़ पोस्ट ऑफिस गोंडा जिला अलीगढ़ की जागा पौथी में अंकित वंशावली के अनुसार सद्धू सिंह खोखलागढ़ (=खोखरा कोट) जिला हिसार से चलकर मथुरा जिले के सींगना (सींगमा) में संवत 1173 (=1116 ई.) में आकर बसे इनके पुत्र माडनसिंह हुए. इनकी वंशावली यहा दी गई है.

माडनसिंह → रूपसिंह → विजयसिंह (सींगना के पट्टीदार सं. 1257) → इनके पुत्र चैना (गढ़ी) नैना (बुर्झ) लटीराम (कटरा) हेमसिंह (रेती का नगला) बैकूरा (भूपला नगला) के जमीदार बने.

चैना (गढ़ी) के पुत्र गंगाराम हुये. गंगाराम → भक्ता → सवाईराम → भँवर सिंह → रामचन्द्रसिंह + नवलसिंह + बालमुकुन्द सिंह + मनफूलसिंह

भंवरसिंह के पुत्र- रामचन्द्रसिंह, नवलसिंह, बालमुकुन्द सिंह, मनफूलसिंह

रामचन्द्र सिंह के पुत्र - लक्ष्मन सिंह ,गिरिराजसिंह ,प्रेमसिंह ,रुपकिशोर सिंह (दरोगाजी )

लक्ष्मनसिंह के पुत्र - चुन्नासिंह ,विजेन्द्रसिंह , केशवसिंह , जगदीशसिंह ,गुलाबसिंह

केशवसिंह के पुत्र -सतेन्द्रसिंह ,गजेन्द्रसिंह

जगदीशसिंह -हरेन्द्रसिंह ,भूपेन्द्रसिंह ,राकेशसिंह

गुलाबसिंह -के पुत्र -शैलेन्द्रसिंह के पुत्र -रनवीरसिह ,किशनवीरसिंह ,योगवीरसिंह

प्रेमसिंह के पुत्र -अजीतसिंह, देवेन्द्रसिंह ,सुरेन्द्रसिंह

रूपकिशोरसिंह (दरोगाजी) के पुत्र - धीरेन्द्रसिंह ,शिशुपालसिंह , कृपालसिंह

बालमुकुन्दसिंह के पुत्र - रतनसिंह ,लायकरामसिंह ,राजेन्द्र सिंह ,

मनफूलसिंह के पुत्र - हरशरण सिंह ,

बहादुरसिंह (रि.डिप्टी डायरेक्टर प्रोसीक्यूसन) के पुत्र - उदयवीर सिंह (रि.डी एस पी यूपीपी )- के पुत्र प्रशान्त

अनिल कुमार (8800890404) (रि.डी एस पी यूपीपी) के पुत्र - मुकुलसिंह , नकुलसिंह

रतनसिंह के पुत्र -रमेशसिंह के पुत्र जयराजसिंह

लायकरामसिंह के पुत्र - विक्रमसिंह ,वीरपालसिंह

राजेन्द्रसिंह के पुत्र -मधुसूदन (प्रकाशसिंह )


स्रोत: रणवीर सिंह ग्वालियर, मो: 9425137463

History

Population

3084 persons (2011 Census)

Notable persons

  • Hotam Singh (Khonkhar), Deputy Chief Engineer (IRSE) North Central Railway Prayagraj U.P.. Native village - Reti Ka Nagla (Singna / Singma) ,Tehsil - Kiraoli, District - Agra , U.P. (9451076824)
  • स्व. सुखलाल के पुत्र अमर सिंह, भगवान सिंह, शेर सिंह ।
  • अमर सिंह के पुत्र हरदम सिंह, हाकिम सिंह, मान सिंह ।
  • शेर सिंह के पुत्र देशराज सिंह, चंद्रभान सिंह (संजू) ।
  • हरदम सिंह के पुत्र लाखन सिंह, विष्णु सिंह ।
  • हाकिम सिंह के पुत्र भीकम सिंह, मोर मुकुट सिंह, हरिओम सिंह ।
  • मान सिंह के पुत्र प्रमोद सिंह, कान्हा सिंह ।
  • देशराज सिंह के पुत्र गोवर्धन सिंह, दीपक सिंह ।
  • चंद्रभान सिंह (संजू ) के पुत्र शैलेंद्र सिंह, भूपेंद्र सिंह ।
  • शैलेन्द्र सिंह के पुत्र हिमांशु चौधरी, नैतिक चौधरी।

External Links

References


Back to Jat Villages