Sitanadi Wildlife Sanctuary

From Jatland Wiki
Author: Laxman Burdak IFS (R)

Sitanadi Wildlife Sanctuary is located in Dhamtari District, Chhattisgarh, India. The wildlife sanctuary was established in 1974 under Wildlife Protection Act of 1972. The sanctuary sprawls over an area of 556 km2.[1]It is located on Ram Van Gaman Path.

Origin

It is named after Sitanadi River which originates from this sanctuary and joins Mahanadi River near Deokhut.

Geography

It has an altitude ranging between 327 and 736 m above the sea level. Sitanadi Wildlife Sanctuary is known for its lush green flora and rich and unique and diverse fauna and has great potential to emerge as one of the finest wildlife destinations in central India. Teak and bamboo predominate among the vegetation.[2]

Fauna

Animals in the sanctuary include Tigers, Leopards, Flying Squirrels, Jackals, Four-horned Antelopes, Chinkara, Black Buck, Jungle Cat, Barking Deer, Porcupine, Monkey, Bison, Striped Hyena, Sloth Bear, Wild Dogs, Chital, Sambar, Nilgai , Gaur, Muntjac, Wild Boar, Cobra, Python among many others.[3] The sanctuary is also a paradise for bird watchers, as over 175 species of birds can be seen here.[4]

उदंती-सीतानदी बाघ संरक्षित क्षेत्र

उदंती-सीतानदी बाघ संरक्षित क्षेत्र छत्तीसगढ़ में बाघों के लिए संरक्षित आवास क्षेत्र है. इसकी स्थापना वर्ष 2008-09 में हुई है. यह 1842.54 वर्ग कि.मी. वन क्षेत्र में फैला हुआ है. इस अभ्यारण क्षेत्र के गठन की स्वीकृति भारत सरकार के वन एवं पर्यावरण मंत्रालय द्वारा बाघों के आवास हेतु अनुकूल परिस्थितियों को दृष्टिगत रखते हुए अपने पत्र क्रमांक 3-1/2003 पी.टी. दिनांक 05.08.2006 द्वारा दी गई। [5] इसके बाद 20 फरवरी 2009 को छत्तीसगढ़ की सरकार ने इसका गठन किया. उदंती-सीतानदी टाइगर रिज़र्व का नाम उदंती अभ्यारण एवं सीतानदी अभ्यारण में प्रवाहित होने वाली नदी उदंती एवं सीतानदी के नाम पर रखा गया है. यह अभ्यारण कुल 1842.54 वर्ग कि.मी. वन क्षेत्र में फैला हुआ है. इसमें 851.09 वर्ग कि.मी. मुख्य क्षेत्र तथा 991.45 वर्ग कि.मी. सहायक क्षेत्र हैं. उदंती सीतानदी टाइगर रिज़र्व में मुख्यत: साल,मिश्रित वन एवं पहाड़ी क्षेत्रों पर बांस वन है. इसके अलावा कुछ क्षेत्रों पर सागौन के प्राकृतिक वन हैं, जिसमें मुख्यत: बीजा, शीशम, तिन्सा, साज, खम्हार, हल्दू, मुड़ी, कुल्लू, कर्रा, सेन्हा, अमलतास इत्यादि प्रजाति पाई जाति हैं. टाइगर रिज़र्व में विभिन्न प्रकार के औषधीय पौधे प्रचुर मात्रा में है और टाइगर रिज़र्व का क्षेत्र जैव विविधता से परिपूर्ण है.

External links

References