Sohan Lal Rulaniya
Sohan Lal Rulaniya (01-04-1962 - 29-05-1988) became martyr on 29-05-1988 during Operation Pawan in Srilanka. He was from village Kheenwaj village in Ladnu tehsil of Nagaur district in Rajasthan.
Unit - 5 Rajputana Rifles
राइफलमैन सोहन लाल रूलानिया
राइफलमैन सोहन लाल रूलानिया
2878615L
01-04-1962 - 29-05-1988
वीरांगना - श्रीमती भगवती देवी
यूनिट - 5 राजपुताना राइफल्स
ऑपरेशन पवन
राइफलमैन सोहन लाल का जन्म 1 अप्रैल 1962 को राजस्थान के नागौर जिले की लाडनूं तहसील के खींवज गांव में श्री लच्छा राम रूलानिया एवं श्रीमती कंवरी देवी के परिवार में हुआ था।
17 मार्च 1981 को वह भारतीय सेना की राजपुताना राइफल्स रेजिमेंट में रंगरूट के रूप में भर्ती हुए थे। प्रशिक्षण के पश्चात उन्हें 8 राजरिफ बटालियन में राइफलमैन के पद पर नियुक्त किया गया था। राइफलमैन सोहन लाल एक अति परिश्रमी और निडर सैनिक थे।
वर्ष 1988 वे भारतीय शांति सेना द्वारा श्रीलंका में चलाए जा रहे "ऑपरेशन पवन" में अपनी बटालियन के साथ तैनात थे। राइफलमैन सोहन लाल घातक प्लाटून के सदस्य थे।
28 मई 1988 को एक गोपनीय सूचना के आधार पर उन्होंने घातक प्लाटून को लेकर ऑपरेशन के लिए कूच किया। उस समय वह एक वाहन चालक के रूप में अपना कर्तव्य निर्वहन कर रहे थे।
मार्ग में लिट्टे उग्रवादियों ने आईईडी (IMPROVED EXPLOSIVE DEVICE) विस्फोट करके उनके वाहन पर घात लगाया। जिससे इनको अति गंभीर आघात लगे और अंततः 29 मई 1988 को अपने घातक घावों से वह वीरगति को प्राप्त हो गए।
इस मुठभेड़ में नायक सुरेंद्र सिंह, चिंचड़ोली गांव, झुंझुनूं, लांस नायक मुंशी सिंह, बाढा़ की ढाणी, झुंझुनूं, राइफलमैन पेप सिंह राठौड़, सोलंकिया तला गांव, जोधपुर और राइफलमैन प्रहलाद सिंह शेखावत, जयपुर जिला भी इनके साथ वीरगति को प्राप्त हुए थे।
शहीद को सम्मान
गांव में निर्मित स्मारक पर इनकी मनुष्याकार प्रतिमा स्थापित है। राज्य सरकार द्वारा इनकी स्मृति में गांव के राजकीय विद्यालय का नाम "शहीद सोहन लाल राजकीय सीनियर सेकेंडरी स्कूल, खींवज किया गया है।
चित्र गैलरी
-
-
-
-
राइफलमैन सोहन लाल की प्रतिमा
-
-
-
नायक सुरेंद्र सिंह, लांस नायक मुंशी सिंह, राइफलमैन पेप सिंह राठौड़, राइफलमैन सोहन लाल और राइफलमैन प्रहलाद सिंह शेखावत
-
राइफलमैन सोहन लाल का गांव में स्थित स्मारक
-
शहीद सोहन लाल राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, खींवज
-
शहीद सोहन लाल राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, खींवज
स्रोत
बाहरी कड़ियाँ
संदर्भ
Back to The Martyrs