Somanadi

From Jatland Wiki
Author:Laxman Burdak, IFS (R)

Somanadi (सोमनदी) is a small river of Uttarakhand that flows below Kedarnath.

Variants

  • Somanadi सोमनदी, जिला गढ़वाल, उ.प्र. (AS, p.990)

History

सोमनदी

सोमनदी (AS, p.990), जिला गढ़वाल, उत्तराखंड में केदारनाथ के नीचे की पहाड़ियों पर बहने वाली छोटी नदी. सोमनदी और वासुकी गंगा के संगम पर सोमप्रयाग तीर्थ स्थित है (देखें सोमतीर्थ)[1]

सोमतीर्थ

विजयेन्द्र कुमार माथुर[2] ने लेख किया है ... सोमतीर्थ (AS, p.989): कालिदास रचित अभिज्ञान शाकुंतलम् प्रथम अंक मेंइस तीर्थ का उल्लेख है. जिस समय दुष्यंत शकुंतला से मिले थे कणव ऋषि सोमतीर्थ की यात्रा के लिए गए थे-- 'इदानीमेव दुहितरं शकुन्तलाम् अतिथिसत्काराय संदिश्य दैवमस्या: प्रतिकूलं शमयितुं सोमतीर्थं गत:'. संभवत: प्रभासपाटन (काठियावाड़, गुजरात) के निकट सोमनाथ के प्राचीन तीर्थ को ही कालिदास ने सोमतीर्थ कहा है. किंतु यह गढ़वाल की पहाड़ियों में स्थित सोनप्रयाग नामक तीर्थ भी हो सकता है (देखें सोमनदी), जो कण्व आश्रम (=मंडावर, जिला बिजनौर उत्तर प्रदेश) के निकट ही है. पौराणिक किंवदंती के अनुसार कुरुक्षेत्र में भी एक तीर्थ इस नाम का था जहां कार्तिकेय ने तारकासुर को मारा था (महाभारत शल्य पर्व, 44, 52)

External links

References