Sontalai

From Jatland Wiki
Location of Sontalai on Map of Harda District

Sontalai (सोन तलाई) is a village in Harda tahsil and district in Madhya Pradesh.

Location

Village - Sontalai (सोनतलाई) Tehsil / District - Harda ,M.P. Pincode 461331, Ram Mandir is in the village . आसपास के गांव - बिछोला ,नौरंगपुरा , सेमगुदमल , झझरी ,सिरालिया , लोटिया , दोमरी कलां व खुर्द , पचातलाई , राततलाई ,धनवादा ,कर्मपुरा , नयापुरा ।

Jat Gotras

History

Population

As per census 2011 , population of village Sontalai is 1755 and houses are 352 numbers .

Notable persons

  • Smt Gayatribai Ramesh Wadiyar - Sarpanc
  • Ganesh Golya , farmer
  • Smt Rajni Golya, Sarpach
  • हरनारायण पड़ौदा , कृषक
  • संतोष इनाणिया, उन्नत कृषक
  • Rameshvar Patel (Tada) (Retd Depty Director Agriculture of M.P.Govt.) ( 9425916760 , 9425916765 ) Retd. on 31-10- 2020 s/o - Shri Pannalal ji Patel (Tada) and Smt. Sita bai. (Jat gotra - Syag), Wife - Smt . Indu Patel, Children - Daughter - Dr.Ankita Patel M.S. job in Delhi and married . Son - Er. Shivomedra ( USA). अखिल भारतीय जाट महासभा मध्यप्रदेश. बड़े हर्ष एवं खुशी की बात है कि हमारे जाट समाज के वरिष्ठ कृषि अधिकारी रहे (उपसंचालक कृषि विभाग इंदौर) श्री रामेश्वर जी पटेल सफलतापूर्वक अपने दायित्वों का निर्वहन करते हुए दिनांक 31 अक्टूबर 2020 को आयोजित एक भव्य सम्मान समारोह में ससम्मान सेवानिवृत्त हुए है। आप हरदा जिले से आते है। आप कृषि विभाग में होने के बावजूद समय निकालकर सामाजिक कार्यो में भी भाग लेते रहते। आज भी जब भी महासभा एवं समाज को आपके सहयोग की आवश्यकता लगती है आप हमेशा समाजसेवा के लिए तत्पर रहते है। आपकी छवि एक ईमानदार अधिकारी के रूप में रही है। आपके श्रेष्ठ कार्यकाल के दौरान हुए कार्यो को विवरण भी इस प्रकार है। आपका सेवाकाल. 1983 से 2020 तक। 1987 से राज्य सेवा आयोग से class 2 में सहायक संचालक,
2010 से उप संचालक के पद पर सेवाएं दी...डेनिडा परियोजना में झाबुआ के आदिवासी किसानों के लिए,जो कार्य 1998-2001 तक किये गए,विशेषकर जल एवँ भूमि सरंक्षण के वे मन को सुकून देने वाले रहे।।2001 में 3 माह के लिए डेनिस सरकार की ओर से डेनमार्क में प्रबंधन का प्रशिक्षण लिया,2006-7 में कृषि उपज मंडी में 10 माह की अवधि में कार्य की एक पहचान बनाई...उप संचालक के पद पर रहकर आपने जिला खंडवा,सीहोर,उज्जैन एवँ इंदौर में कई कार्य किये..जिसमें सदैव किसानों के हित में योजनाओं का सफल क्रियान्वयन शासन की मंशानुसार किया...
आप 31 अक्टूबर 2020 को सभी बड़ो के आर्शीवाद, अपने आत्मीय स्वजनों की दुआओं के असर से ससम्मान सेवा निवृत्त हुए है।
इस शुभावसर पर महासभा के सभी पदाधिकारी आपसे अपील करते है कि आपका कृषि विभाग का जो भी अनुभव है अब वो आप समाजजनों के बीच साझा करें क्योंकि जाट समाज अधिकांश खेती किसानी पर निर्भर है। आपके अनुभव एवं प्रयासों से निश्चित ही समाज को लाभ मिलेगा।
अखिल भारतीय जाट महासभा मध्यप्रदेश इकाई की ओर से श्री रामेश्वर जी पटेल को सफलतापूर्वक दायित्वो का निर्वहन करने पर बहुत बहुत बधाई एवं शुभकामनाएं। ....विलास पटेल, प्रदेश अध्यक्ष, अजुध्या गोदारा, प्रदेश अध्यक्ष महिला इकाई, अर्जुन भाकर, प्रदेश मीडिया प्रभारी, अखिल भारतीय जाट महासभा मध्यप्रदेश

Gallery

External links

References


Back to Jat Villages