Subhash Deswal

From Jatland Wiki

Subhash Deswal (popularly known as Subhash Gangoli is MLA from Safidon constituency of Haryana Vidhan Sabha. He hails from Gangoli village of Safidon tansil of Jind district, Haryana.

He was elected as MLA in 2019 elections, on Congress ticket.

Born in 1968 and a humble farmer by profession, Subhash Deswal is a post-graduate - M.A. (Hindi) from Kurukshetra University.

In recent news

तीन काले कानून किसानों के लिए फांसी का फंदा : विधायक सुभाष गांगोली जागरण संवाददाता, जींद: सफीदों से विधायक सुभाष गांगोली ने तीन कानूनों के खिलाफ भम्भेवा गांव से सैकड़ों ट्रैक्टर के काफिले के साथ दिल्ली की ओर कूच किया। इस काफिले में आसपास के गांव के हजारों किसानों ने शामिल होने का काम किया। विधायक सुभाष गांगोली ने कहा कि मौजूदा केंद्र की सरकार द्वारा लागू की गई तीन कानून किसानों के लिए फांसी का फंदा के समान है एक तरफ तो सरकार कह रही है कि हम किसानों की आय दोगुनी करेंगे, लेकिन दूसरी तरफ सरकार किसानों की दुर्गति कर रही है पिछले कुछ समय से मौजूदा सरकार की नीतियों से किसान पहले ही परेशान था। ऊपर से सरकार ने यह काले कानून लागू करने का काम किया। सरकार ने जल्द इन कानूनों को वापस नहीं लिया तो सरकार अपने इस फैसले को बहुत पछताएगी।आज का किसान भोला-भाला किसान न होकर पढ़ा लिखा इंसान है जो अपने फायदे नुकसान को पहचानता है दिल्ली में जारी आंदोलन में आज हम अपना सहयोग देने जा रहे हैं। जब तक सरकार तीन काले कानून वापस नहीं ले लेती यह आंदोलन खत्म नहीं होगा। आज इस दिल्ली कूच में ब्रह्मा गांगोली तपा के किसानों ने सहयोग किया है। विधायक जी कहा कि जरूरत पड़ी तो पूरे सफिदों के किसानों को लेकर आंदोलन में शामिल होंगे। इस अवसर पर मुख्य तौर पर तपा प्रधान कुलदीप ढांडा, राजबीर कटारिया, ईश्वर सरपंच, ओम प्रकाश भिड़ताना, शमशेर, चांद भाग खेड़ा आदि अनेक गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।

(दैनिक जागरण दिनांक 3 दिसंबर 2020)

External Links


Back to The Leaders