Sunari Kalan
Note - Please click → Sunari for details of similarly named villages at other places.
Sunari Kalan (सुनारी कलां) is a village in Rohtak district in Haryana. It is prominent village of Budhwar khap. [1]
Variants
स्थानीय लोग इस गांव को सुनारियाँ (Sunariyan) ही बोलते हैं।
Location
It is situated about 5 kilometres away from central Rohtak. A few years ago, the Rohtak Central Jail was shifted within the agricultural land boundaries of this village.
Origin
History
many Budhwar Jats also went to Ismailpur Bijnor during 1760s
वीर अमरसिंह
अमरसिंह सुनारियां ग्राम (रोहतक शहर से थोड़ी दूर) का निवासी था । वह डी.सी. साहब के यहां (रोहतक में) चपरासी का कार्य करता था । वह डी.सी. चरित्रहीन था । अमरसिंह को यह बुरा लगा और उसने त्यागपत्र देकर अपना वेतन मांगा । डी.सी ने उसे वेतन नहीं दिया । इस पर अनबन बढ़ गई ।
अमरसिंह ग्राम में जाकर बल्लू लुहार से कसोला लेकर आया और डी.सी की कोठी में जाकर रात को उसे जगाकर कत्ल कर दिया । कसोला वहीं डाल दिया । उसकी मेम को नहीं मारा, उसे स्त्री समझकर छोड़ दिया । इसके बाद नीम पर चढ़कर जब वह बाहर निकला तो मेम ने शिकारी कुत्ते छोड़ दिये, वह उन कुत्तों ने फाड़ लिया । वह ग्राम में चला गया ।
अंग्रेजों ने वहाँ जाकर सारे गांव को तोपों से उड़ाना चाहा किन्तु अमरसिंह स्वयं उपस्थित हो गया । अंग्रेज उसे घोड़े के पीछे बांधकर ले गए और उसके ऊपर दही छिड़क कर शिकारी कुत्तों से फड़वाया गया ।
यह वृत्तान्त कचहरी में लिखा हुआ है ।
- (देखें पेज देशभक्तों के बलिदान - लेखक स्वामी ओमानन्द सरस्वती)
Jat Gotras
Population
Notable Persons
- Mr. Rajbir Singh Budhwar - Govt. Service, XEN (Construction), Northern Railway Railways, XEN(Construction), Tilak Bridge, New Delhi. Village + PO - Sunari Kalan, Dhalijpana Dist.- Rohtak (Haryana), 01262-269084, 9416142211. nitin.budhwar@gmail.com, NCR (PP-670)

- KS Budhwar (Major) (05.02.1931 - 18.02.1970) became martyr of militancy on 18.02.1970 in Mizoram fighting with Mizo National Front militants. He was awarded with Sena Medal (posthumous) for his act of bravery. He was from Sunari Kalan village in Rohtak district of Haryana.
- Unit - 17 Kumaon Regiment
External Links
References
- ↑ >डॉ ओमपाल सिंह तुगानिया, जाट समुदाय के प्रमुख आधार बिंदु, आगरा, 2004, पृ. 23
- ↑ Jat History Dalip Singh Ahlawat/Chapter III(page 183)
Back to Jat Villages