Sunil Jhajharia
Sunil Jhajharia is a young emerging talent from Mehrampur village in Chirawa tahsil in Jhunjhunu Rajasthan. A came in news while Rahul Gandhi mate him during his J NU visit.
सुनील झाझडिय़ा
राहुल गांधी की युवा टीम जुटाने की कवायद जारी है। राहुल की इसी खोज का परिणाम हैं झुंझुनूं जिले की चिड़ावा तहसील के मेहरामपुर से ताल्लुक रखने वाले सुनील झाझडिय़ा। राजस्थान विश्वविद्यालय से एमएसएसी करके जेएनयू, दिल्ली से पीएच.डी. कर रहे झाझडिय़ा राजनीति में उभरते युवा हैं। हाल ही राहुल गांधी जेएनयू आए। उनके इस आगमन पर सुनील झाझडिय़ा की ओर से जमकर स्वागत किया गया। राहुल के इस स्वागत समारोह में उमड़ी भीड़ और राहुल के प्रति आकर्षण ने समा बांध दिया।[1]
Reference
Back to [[]]