Suresh Kumar Dudi
Suresh Kumar Dudi (Sepoy) (8.8.1973 - 17.5.1999) - From Charkhi, Bhiwani, Haryana, Martyrs of Kargil war on 17 May 1999, Unit-04 Jat Regiment.
सिपाही सुरेश कुमार डूडी का जीवन परिचय
8 अगस्त, 1973 - 17 मई 1999
वीरांगना - श्रीमती बीरमति देवी
माता - श्रीमती सुनेहरी देवी
पिता - श्री वेद प्रकाश डूडी
यूनिट - 4 जाट रेजिमेंट
ऑपरेशन विजय कारगिल युद्ध 1999
सिपाही सुरेश कुमार डूडी का जन्म 8 अगस्त, 1973 को हरियाणा के भिवानी जिले के चरखी गांव में श्री वेद प्रकाश डूडी के घर में हुआ था। 28 दिसंबर, 1991 को वह भारतीय सेना की 4 जाट रेजिमेंट में सिपाही के रूप में भर्ती हुए थे।
जब 15 मई, 1999 को बजरंग पोस्ट की ओर गश्त पर निकले कैप्टन सौरभ कालिया के गश्तीदल दल का बेस कैंप से संपर्क टूट गया तो 17 मई, 1999 को कैप्टन अमित भारद्वाज के नेतृत्व में एक SEARCH TEAM भेजी गई। सिपाही सुरेश कुमार इस टीम में शामिल थे। बजरंग पोस्ट के पास पहुंचते ही वहां काबिज घुसपैठियों ने इस टीम पर घात लगा कर हमला कर दिया, घुसपैठियों की संख्या ज्यादा थी। अचानक हुए इस हमले में वीरतापूर्वक लड़ते हुए सिपाही सुरेश कुमार वीरगति को प्राप्त हुए।