Begumpur Tahrpur
Begumpur Tahrpur (or simply Taharpur (ताहरपुर/ बेगमपुर ताहरपुर) is a small village in Samalkha tehsil in Panipat district of Haryana.
Location
It is near the banks of Yamuna river, about 3 km. away from Shermalpur village. In its east (across Yamuna river), there are Shamli and Bagpat districts of eastern Uttar Pradesh.
Origin
Jat Gotras
History
कप्तान सिंह देशवाल लिखते हैं - इस गाँव की जमीन गोला गाँव के बाणियाँ की जमीन थी। यह जमीन खाली पड़ी रहती थी। कभी किसी और कभी किसी जाति के लोग या दूसरे गाँव वाले कब्जा करते थे। इसी दौरान में गाँव कुराड़ से आकर दो भाइयों (चौ. नवलसिंह और चौ. साहबसिंह देशवाल) के परिवारों ने आकर इस जमीन पर अपना कब्जा कर लिया और यहाँ से दूसरे लोगों को भगा दिया। बाणियाँ ने इस जमीन पर देशवाल परिवार के विरोध में संयुक्त पंजाब की राजधानी लाहौर में मुकदमा कर दिया। वहाँ पर मुस्लिम नवाब था। बेगम का कोई भाई नहीं था। चौ. नवलसिंह आदि ने समझदारी से काम लिया। इन्होंने बेगम के पास जाकर तीज-त्यौहारों के दिनों में बहन का फर्ज पूरा करके दिखाया। जिससे खुश होकर नवाब ने कहा कि आप इस गाँव के नाम से पहले बेगम नाम लगा दो, यह गाँव और जमीन आपको मिल जायेगी। देशवालों ने इस बात को मान लिया। फिर यह गाँव और जमीन देशवालों को मिल गई।
विशेषताएं -
- यह गाँव कुराड़ से आकर सन् 1600 में आबाद हुआ।
- इस गाँव के पास 3300 बीघा पक्का बीघा जमीन है।
- इस गाँव का पूरा नाम बेगमपुर-ताहरपुर है। यह नाम सरकारी रिकार्ड में है। वैसे यह गाँव ताहरपुर के नाम से प्रसिद्ध है।
- यह गाँव शहर मालपुर से 3 किलोमीटर दूर पूर्व दिशा में आबाद है।
- गाँव बसने से पहले यहाँ पर एक झील थी। आजकल इसको तालाब झील के नाम से पुकारते हैं। एक कुआँ भी पुराना था।
- यह गाँव पूरा देशवाल गौत्र का गाँव है।[1]
Population
(Data as per Census-2011 figures)
Total Population | Male Population | Female Population |
---|---|---|
725 | 415 | 310 |
Notable Persons
External Links
- Information about Begumpur Tahrpur village - villageinfo.in website
- https://soki.in/begampur-taharpur-bapoli-panipat
References
- ↑ Deshwal Gotra Ka Itihas (Volume II) (Page 175)
Back to Jat Villages