Tapoda

From Jatland Wiki
Author:Laxman Burdak, IFS (R)

Tapoda (तपोदा) is name of a river near Rajgir in Bihar. There are hot water springs at this spot in Rajgir.

Origin

Variants

History

तपोदा

विजयेन्द्र कुमार माथुर[1] ने लेख किया है ...तपोदा नदी (AS, p.389) राजगृह के निकट बहने वाली नदी जिसे अब सरस्वती नदी कहते है। इस क्षेत्र में गर्म पानी के सोते हैं जिनके कारण ही इस नदी का नाम तपोदा पड़ा है। गौतम बुद्ध के समय तपोदारामा नामक उद्यान इसी नदी के तट पर स्थित था। बौद्ध ग्रंथों के अनुसार मगध-सम्राट बिंबिसार प्राय: इस नदी में स्थान करने के लिए जाया कहते थे।

External links

References

Back to Rivers