Tej Prakash Singh Gill

From Jatland Wiki
Tej Prakash Singh Gill

Tej Prakash Singh Gill (Sqdn Leader), Vira Chakra, did act of bravery on 19 & 21 September 1965 in 21 Ground Attack Missions during Indo-Pak War-1965.

स्क्वॉड्रन लीडर तेज प्रकाश सिंह गिल

स्क्वॉड्रन लीडर तेज प्रकाश सिंह गिल

वीर चक्र

यूनिट - 32 स्क्वॉड्रन

भारतीय वायुसेना

ऑपरेशन रिडल

भारत-पाक युद्ध 1965

1965 के भारत-पाकिस्तान युद्ध में पाकिस्तान के विरुद्ध भारतीय वायुसेना के अभियान में 32 स्क्वॉड्रन के फ्लाइट कमांडर स्क्वॉड्रन लीडर गिल ने हमारे सैन्य बलों के समर्थन में सियालकोट, छंब, लाहौर और कसूर सेक्टरों में 21 Ground Attack Missions में भाग लिया था।

19 और 21 सितंबर 1965 को ऐसे ही दो Missions में स्क्वॉड्रन लीडर गिल ने शत्रु की भारी विमान-भेदी गोलाबारी का सामना किया। अपनी व्यक्तिगत सुरक्षा की पूर्ण अवहेलना करते हुए उन्होंने आक्रमण प्रवृत रखा और भारी संख्या में शत्रु के टैंकों और तोपों को नष्ट कर दिया।

इन Ground Attack Missions में स्क्वॉड्रन लीडर गिल ने उच्च कोटि के साहस और नेतृत्व का परिचय दिया। उन्हें वीर चक्र से सम्मानित किया गया। वह विंग कमांडर के पद से भारतीय वायुसेना से सेवानिवृत्त हुए।

Back to The Brave People