Tenakashi
Author:Laxman Burdak, IFS (R) |
Tenkashi (तेनकाशी) is a city and district in Tamil Nadu state, India. It is the gateway to southern Tamil Nadu and Kerala. Tenkasi became the 34th district of Tamil Nadu after split from Tirunelveli district in 2019.
Origin
Tenakashi means Southern Kashi.
Variants
History
तेनकाशी
विजयेन्द्र कुमार माथुर[1] ने लेख किया है ...तेनकाशी (मद्रास) (AS, p.410) (वर्तमान चेन्नई, तमिलनाडु) में स्थित है। 'तेनकाशी' का अर्थ 'दक्षिण की काशी' है। यहाँ 'विश्वनाथ स्वामी' का अति प्राचीन मंदिर यहाँ पर स्थित है। तेनकाशी स्टेशन से आधे मील दूर प्राचीन काशी विश्वनाथ मंदिर है, जो अगस्त्य के समय का कहा जाता है। यह किंवदंती है कि इस मंदिर की शिवमूर्ति की स्थापना इन्हीं महर्षि ने की थी। अगस्त्य मुनि का दक्षिण भारत से संबंध प्राचीन साहित्य में प्रसिद्ध है। तमिल संतों ने यहाँ के अधिष्ठाता शिव की महिमा के गीत रचे हैं, जिन्हें 'थेवरम्' कहा जाता है।
तेनकाशी परिचय
मंदिर के भीतर एक मंडप में वीरभद्र, भैरव, कामदेव, रति, वेणुगोपाल, नटराज, शिव ताण्डव तथा काली ताण्डव की मूर्तियाँ हैं। काली की दो सहचरियों की ऊँची सुंदरी मूर्तियाँ हैं। निज मंदिर में विश्वनाथ लिंग है। पार्श्व में पार्वती का मंदिर है। इसकी परिक्रमा में गणेशादि देवताओं की मूर्तियाँ हैं।
कुत्तालम प्रपात— तेनकाशी से तीन मील की दूरी पर एक सुन्दर झरना है। जिसे कुत्तालम प्रपात कहते हैं। यहाँ के लिए मोटर बसें जाती हैं। पहाड़ी से जल धारा गिरती है। नीचे एक कुंड है। उसके पास में विशाल कुत्तालेश्वर मंदिर है। उसी के पार्श्व में पार्वती मंदिर है। परिक्रमा में अनेक देवताओं की मूर्तियाँ हैं। इस झरने के पास ही अगस्त्य मुनि का आश्रम था।
संदर्भ: भारतकोश-तेनकाशी