Tharwar
Tharwar (थरवर) is a village in Barwaha tahsil in Khargone district in Madhya Pradesh.
Origin
Location
Village - Tharwar (थरवर) Tehsil Barwaha , District - Khargone ,M.P. गांव का नाम- थरवर, तहसील - बड़वाह, जिला - खरगोन (प. नि.), ग्राम पंचायत- थरवर ,पोस्ट दरिया मातुल , पिन कोड 451115 है। आस पास के गांव - काटकुट , गवालू , बलवाड़ा , सेंधवा कुंडिया , बारूल , चोरल.
Jat Gotras
इस गांव में बेनीवाल, सिनसिनवार और डागोर गौत्र के जाट परिवार निवासरत हैं ।
History
इस गांव में अक्षय कुमार की फिल्म " पेड मेन" की शूटिंग भी हुई थी । गांव की जन संख्या - लगभग 4000 है । नदी ,पहाड़ , जंगल के बीच में बसा गांव है । यहां 10वीं कक्षा तक स्कूल है । एएनएम सेंटर , सहकारी समिति है । गांव से कुछ दूरी पर चोरल नदी बहती है ।
Notable persons
- 1. श्री नरेन्द्र बेनीवाल , मोबाइल नंबर 9977664800. ये उन्नत कृषक हैं । पूर्व सरपंच , ग्राम पंचायत , थरवर रहे हैं । आपके कार्यकाल में ग्राम पंचायत को निर्मल ग्राम पंचायत घोषित किया जाकर इन्हें राष्ट्रपति पुरस्कार प्राप्त हुआ था ।
- 2. श्रीमती सुनिता बेनीवाल
- 3. श्री विशाल बेनीवाल
- 4. श्री दिनेश सिंह
- 5. श्रीमती सुशीला बाई
- 6. श्रीमती कलावती बेनीवाल
- 7. डा. कीर्ती बेनीवाल MBBS
- 8. श्री गौरव
- 9. श्री मुकेश डागोर, मो.नं. 9926355288
- 10. श्री रिंकू डागोर
- 11. विनोद जाट (सिनसिनवार) , मोबाइल, नं. 8103680514, समाज सेवी , कृषक , उपाध्यक्ष , सिंचाई नहर
- 12. पिंकी जाट
- 13. आशिता (शिवानी)
- 14. राजदीप
- 15. पंकज जाट
- 16. मोनिका जाट
- 17. श्री राजेश जाट , कृषक
- 18. श्रीमती सोनाली जाट
- 19. कु. पूजा,
- 20. कु.आरती और
- 21. श्री नीतिश
External links
Gallery
-
श्री नरेन्द्र बेनीवाल ,पूर्व सरपंच गांव थरवर
-
विनोद जाट एवं परिवार
-
जाट समाज की बेटी कीर्ति बेनीवाल उन्नति की ओर अग्रसर, किया एमबीबीएस कोर्स पूरा, केरल के राज्यपाल आरिफ मोहमद खान से हुई सम्मानित। अपने गांव थरवर पिता नरेंद्र बेनीवाल ओर समाज का नाम किया रोशन। जाट महासभा शिक्षा प्रकोष्ठ उज्वला भविष्य की कामना करता है।
जानकारी स्रोत
जानकारी स्रोत - संतोष ठाकुर (खेनवार) भोपाल (9826546968)
References
Back to Jat Villages