Tulchha Ram Bangara
Tulchha Ram Bangara (RFN) (11.5.1968-29.8.1994) became martyr of militancy on 29.8.1994 during Operation Rakshak in Jammu and Kashmir. He was from village Dabgaon in tahsil Didwana of Nagaur district in Rajasthan.
Unit: 5 Rajputana Rifles
राइफलमैन तुलछा राम बांगड़ा
राइफलमैन तुलछा राम बांगड़ा
2884221H
11-05-1968 - 29-08-1994
वीरांगना - श्रीमती वरजू देवी
यूनिट - 5 राजपुताना राइफल्स
आतंकवाद विरोधी अभियान
राइफलमैन तुलछाराम बांगड़ा का जन्म 11 मई 1968 को राजस्थान के नागौर (वर्तमान डीडवाना) जिले के डाबगांव में श्री रामनिवास बांगड़ा एवं श्रीमती गोमती देवी के परिवार में हुआ था। 13 नवंबर 1986 को वह भारतीय सेना की राजपुताना राइफल्स रेजिमेंट में रंगरूट के रूप में भर्ती हुए थे। प्रशिक्षण के पश्चात उन्हें 5 राजरिफ बटालियन की "चार्ली" कंपनी में राइफलमैन के पद पर नियुक्त किया गया था। बटालियन उस समय मांउट आबू में थी।
वर्ष 1994 में वह "ऑपरेशन रक्षक" में जम्मू-कश्मीर में तैनात थे। एक दिन जब बटालियन अपना कार्य सफल करके लौट रही थी। संकड़ा मार्ग होने के कारण, उनका वाहन एक चट्टान से टकरा गया और गहरे नाले में गिर गया। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए। घायल होते हुए भी राइफलमैन तुलछा राम निरंतर अपने साथियों को निकालने का प्रयास करते रहे। अत्यधिक रक्त बह जाने से वह शिथिल पड़ गए और अंततः 29 अगस्त 1994 को वीरगति को प्राप्त हो गए।
शहीद को सम्मान
राज्य सरकार द्वारा राइफलमैन तुलछा राम की स्मृति में गांव के राजकीय विद्यालय का नाम "शहीद तुलछा राम बांगडा़ राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय, डाबगांव" किया गया है।
स्रोत
Gallery
-
-
-
-
-
-
-
-
-
वीरांगना श्रीमती वरजू देवी
-
शहीद तुलछाराम के पुत्र राकेश बांगड़ा
-
शहीद तुलछाराम की पुत्री
External links
References
Back to The Martyrs