Ughuvanala
(Redirected from Udhuvanala)
Author:Laxman Burdak, IFS (R) |
Ughuvanala (उघुवानाला) is located in Santhal Pargana, Bihar, India
Variants
- Ughuvanala (उघुवानाला) (संथाल परगना, बिहार) (AS, p.97)
- Udhuvanala (उधुवानाला)
Origin
History
उघुवानाला
विजयेन्द्र कुमार माथुर[1] ने लेख किया है ... उघुवानाला (AS, p.97) संथाल परगना, बिहार में स्थित था। राजमहल से 5 मील दूर उघुवानाला स्थित था। उघुवानाला पर 1763 ई. अंग्रेज़ों और बंगाल के नवाब मीरक़ासिम की सेनाओं में युद्ध हुआ था। अंग्रेज़ी फ़ौज का नायक मेजर एड्मस था। मीरकासिम की इस युद्ध में पराजय हुईं थी।