Umrao Singh Tiloniya
Umrao Singh Tiloniya (चौधरी उमरावसिंह तिलौनिया), from Tiloniya (तिलोनिया), Kishangarh , Ajmer was a Social worker in Ajmer, Rajasthan.[1]
जाट जन सेवक
ठाकुर देशराज[2] ने लिखा है ....चौधरी उमरावसिंहजी तिलोनिया - [पृ.110]: आप चौधरी लालारामजी के पोते और बाबू मूलसिंह के भतीजे हैं। आपके पिता का नाम चौधरी गोपीसिंह है। आपका
[पृ.111]:जीवन ठाट का जीवन है। राजपूती ढंग से आप रहते हैं। शिकार के बड़े शौकीन हैं। जमीन और लेन-देन से आपकी अपनी अच्छी आमदनी है। आपने मैट्रिक तक शिक्षा पाई है।
चौधरी किशनलाल लामरोड के सत्संग से आप कौमी सेवा और किसान सेवा के क्षेत्र में 3-4 साल से उतरे हैं। सन् 1947 में जाट महासभा का जो डेपुटेशन बीकानेर गया उसके आप सदस्य थे। इसके बाद आप आबू में बीकानेर के महाराज से भी लामरोड़ जी के साथ मिले।
आप साधन-संपन्न आदमी हैं इसलिए चाहें तो कौम की बहुत अच्छी सेवा कर सकते हैं।
अपने इलाके में बाअसर आदमी हैं। जाटों के अलावा सभी जाति के लोगों में आपका आदर मान है बड़ी-बड़ी मूछें और गठा हुआ शरीर आपने प्रकृति से पाने का सौभाग्य हासिल किया है।
जीवन परिचय
गैलरी
-
Jat Jan Sewak, p.110
-
Jat Jan Sewak, p.111
सन्दर्भ
- ↑ Thakur Deshraj:Jat Jan Sewak, 1949, p.110-111
- ↑ Thakur Deshraj:Jat Jan Sewak, 1949, p.110-111
Back to Jat Jan Sewak