Utsara

From Jatland Wiki

Utsara (उत्सरा) is a village in Gulaothi tehsil in Bulandshahr district in Uttar Pradesh.

Location

Village - Utsara/Ustara (उत्सरा) Block- Gulaothi , Tehsil - Bulandshahr and District – Bulandshahr Uttar Pradesh. Village Code – 120612. Pin code 203408. Post office - Gulaothi. आसपास के गांव – ऐचना, गिरधरपुर नवादा, खंगावली, असावर, अट्टा, शेरपुर, फैजाबाद रेधावली, समकोता, साधारणपुर , खुदवाधार, हुसैनपुर, सीही, गुलावठी ।

गांव में तेवतियों की पुरानी हवेली बनी हुई है। गांव उत्सरा, गुलावटी से 4 किमी तथा बुलंदशहर से 26 किमी की दूरी पर स्थित है।

Jat Gotras

History

गांव उत्सरा जिला बुलंदशहर के रईस श्री राधारमण सिंह थे, जिनकी बेटी प्रेम सेठ श्री छाजूराम जी के बेटे के लिए ब्याही थीं. इसी घराने में मेरे ताऊजी श्री ओमबीर सिंह ब्याहे थे. आज हम कुचेसर गए थे वहां हमारे रिश्तेदार राजा अमरजीत सिंह के छोटे पौत्र कुंवर समरजीत सिंह का स्वर्गवास हो गया था, वहां से लौटते समय अपनी पुरानी रिश्तेदारी की बिल्डिंग्स को देखने का मन हुआ, जिन्हें देखकर आंखों में आंसू आ गए थे, ऐसी ऐतिहासिक धरोहरों को संभालना मुश्किल हो रहा है मेरे ताऊजी श्री तेजपाल सिंह, पिताजी श्री हरपाल सिंह, चाचाजी श्री भोपाल सिंह, और उत्सरा परिवार के सदस्य. (कुंवर सुधीर सिंह अत्री की फेसबूक पोस्ट

Population

As per census 2011, population of village Utsara is 1540, with 271 houses. गांव उत्सरा की जनगणना 2011 के अनुसार जनसंख्या 1540 है जिसमें 828 पुरुष व 712 महिला तथा 271 रिहायशी मकान हैं।

Notable persons

  • अजीत प्रधान
  • जितेन्द्र प्रधान

Gallery

External Links

References


Back to Jat Villages