Jinjala
(Redirected from Vaishagarha)
Author:Laxman Burdak, IFS (R) |
Jinjala (जिंजला) is a historical village in Sillod tahsil of Aurangabad district in Maharashtra. There is an ancient fort named Vaishagarha.
Origin
Variants
- Jinjala (जिंजला) (शिल्लोद तालुका, जिला औरंगाबाद, महा.) (AS, p.365)
- Vaishagarha वैशगढ़ दे. Jinjala जिजंला (p.881)
History
जिंजला
विजयेन्द्र कुमार माथुर[1] ने लेख किया है ...जिंजला (AS, p.365) शिल्लोद तालुका, औरंगाबाद ज़िला, महाराष्ट्र का एक ऐतिहासिक ग्राम है। यह ग्राम ऐतिहासिक दृष्टि से काफ़ी महत्त्वपूर्ण है। इस ग्राम में 'वैशगढ़' नामक एक प्राचीन गढ़ अवस्थित है, जिसकी दुर्ग रचना बहुत महत्त्वपूर्ण मानी जाती है।