Vardhamanakoti
Author:Laxman Burdak, IFS (R) |
Vardhamanakoti (वर्धमानकोटि) is a Vishaya mentioned by Harshavardhana in his Bans Khera Inscription. It has been identified with Burdwan (Vardhamana) in West Bengal, India. [1]
Origin
Variants
- Vardhamana Koti (वर्धमानकोटि) (AS, p.835)
- Vardhamana-Koti (वर्धमानकोटि)
- Vardhamānakoṭi (वर्धमानकोटि)
History
George E. Somers[2] mentions that it is more reasonable to identify Vardhamānakoṭi of the Bans Khera plate with Burdwan (Vardhamana) in West Bengal than to search for in Kathiawar which was never under Harshavardhana or in the Malwa where Harsha's activities are not known.
वर्धमानकोटि
विजयेन्द्र कुमार माथुर[3] ने लेख किया है .....वर्धमानकोटि (AS, p.835) बिहार का एक प्राचीन स्थान था। महाराजा हर्ष के समय के बांसखेड़ा अभिलेख (628-629 ई.) में इस स्थान का उल्लेख है, जो उस समय किसी ‘विषय’ का मुख्य स्थान रहा होगा। यह अभिलेख इसी स्थान से प्रचलित किया गया था। इसकी स्थिति बांसखेड़ा के निकट रही होगी। (दे. बांसखेड़ा)
बांसखेड़ा
विजयेन्द्र कुमार माथुर[4] ने लेख किया है .....बांसखेड़ा (AS, p.616) : महाराज हर्षवर्धन (606-647 ई.) का एक ताम्रदानपट्ट-लेख इस स्थान से प्राप्त हुआ था. इसका समय 628-629 ई. है. इसमें महाराजाधिराज हर्ष की वंशावली दी हुई है. बांसखेड़ा-अभिलेख की मुख्य विशेषता यह है कि इसमें स्वयं हर्ष के हस्ताक्षर हैं। यह हस्ताक्षर संभवत: मूल हस्ताक्षर की अनुलिपि हैं, जिसे ताम्रपट्ट पर उतार लिया गया है. अभिलेख के अंत में यह हस्तलेख सुंदर अक्षरों में इस प्रकार है- 'स्वहस्तो मम महाराजाधिराज श्री हर्षस्य' (दे. एपिग्राफिका इंडिका, 4 पृ. 208). यह अभिलेख 'वर्धमानकोटि' नामक स्थान से प्रचलित किया गया था.
वर्धमान
विजयेन्द्र कुमार माथुर[5] ने लेख किया है .....1. वर्धमान (AS, p.835)= बर्दमान (बंगाल) का प्राचीन नाम. कुछ समय पूर्व तक यह एक प्राचीन रियासत थी. वर्धमानभुक्ति का नाम गुप्त अभिलेखों में भी मिला है.
External links
References
- ↑ Dynastic History Of Magadha By George E. Somers, 1977, p.146
- ↑ Dynastic History Of Magadha By George E. Somers, 1977, p.146
- ↑ Aitihasik Sthanavali by Vijayendra Kumar Mathur, p.835
- ↑ Aitihasik Sthanavali by Vijayendra Kumar Mathur, p.616
- ↑ Aitihasik Sthanavali by Vijayendra Kumar Mathur, p.835