Vrishaprastha

From Jatland Wiki
Author:Laxman Burdak, IFS (R)

Vrishaprastha (वृषप्रस्थ) is a mountain mentioned in Mahabharata.

Origin

Variants

History

वृषप्रस्थ पर्वत

विजयेन्द्र कुमार माथुर[1] ने लेख किया है ...वृषप्रस्थ (AS, p.870) नामक एक पर्वत का उल्लेख महाभारत, वनपर्व में हुआ है- 'कन्यातीर्थे श्वतीर्थे च गवां तीर्थे च भारत, कालकोट्यां वृक्षप्रस्थे गिरावुष्य च पांडवाः, बाहुदायां महीपाल चक्रः, सर्वेस्भिषैचनम्। (महाभारत, वनपर्व 95, 3-4) कान्यकुब्ज, अश्ववीर्थ, कालकोटि आदि के साथ इस पर्वत का तीर्थ रूप में उल्लेख होने से यह बुंदेलखंड की कोई पहाड़ी जान पड़ती है। संभवतः यह कालिंजर के निकट स्थित है। वृषप्रस्थ पर्वत पर वास करते हुए अपनी तीर्थयात्रा के समय पांडवों ने बाहुदा नदी में स्नान किया था। वृषप्रस्थ का पाठांतर 'विषप्रस्थ' भी है।

External links

References