Yayatinagara

From Jatland Wiki
Author:Laxman Burdak, IFS (R)

Yayatinagara (ययतिनगर) was an ancient city in Orissa on the banks of Mahanadi River.

Origin

Variants

Jat clans

History

Yayatinagara, popularly identified with Jajpur, is very much familiar as the capital of the Somavamsis.[1]

ययातिनगरी

विजयेन्द्र कुमार माथुर [2] ने लेख किया है ...ययतिनगर अथवा ययातिनगरी (AS, p.770) एक प्राचीन नगरी थी, जो उड़ीसा में महानदी के तट पर अवस्थित थी। यह सोनपुर के निकट स्थित थी। प्राचीन काल में यह नगरी समृद्धशाली थी, जैसा कि धोई कवि के 'पवनदूत' से ज्ञात होता है- 'लीलां नेतुं पवनपदवीमुत्कलानां रतेश्चेत् गच्छेः ख्यातां जगति नगरीमाख्ययातां ययातेः।'

यह नगरी उड़ीसा नरेश 'ययातिकेसरी' के नाम पर प्रसिद्ध थी। डॉ. फ्लीट के अनुसार कटक ही प्राचीन ययातिनगरी है। (एपिग्राफिका इंडिका जिल्द 3, पृ. 223) कुछ समय पूर्व उर्पयुक्त स्थान (महानदी के तट पर, सोनपुर के निकट) से 'उद्योतकेसरी' (Udyotakesari) के तीन प्रस्तर लेख और एक ताम्रपट्ट लेख प्राप्त हुए हैं, जिनमें उसकी अनेक पार्श्ववर्ती राजाओं पर विजय प्राप्त करने का वृतांत उत्कीर्ण है।

External links

References