Sapna Dudi

From Jatland Wiki
Revision as of 04:18, 2 September 2016 by Tejabhakt (talk | contribs) (Created page with " thumb|सपना डूडी ब्लेक बेल्ट "डट जाये गर सीना तान, समक्ष मुश्क...")
(diff) ← Older revision | Latest revision (diff) | Newer revision → (diff)
सपना डूडी ब्लेक बेल्ट

"डट जाये गर सीना तान, समक्ष मुश्किलों को ललकार, इतिहास नये गढ दिये जाते, मनुज भरले गर हुंकार"

---

उपरोक्त पंक्तियों को जीवंत करती एक 21 वर्ष की वीर बालिका..जिसने उस खेल को चुना है जिसमें पुरूषों को भी हिचक होती है।

.......

आप है झुंझुनु जिले के भौड़की गांव से "सपना डूडी"।

मात्र एक साल में ही जिला, राज्य व राष्ट्रीय स्तर पर "ताईक्वांडो व जूड़ो कराटे" में गोल्ड मैडल जीत कर समाज का नाम रोशन करने वाली बहादुर बेटी। ..

परिचय

  1. नाम- सपना डूडी
  1. जन्म- 15 मई 1995
  1. जन्मस्थान- भौड़की (झुंझुनु)
  1. पिता का नाम- श्री देशराज जी डूडी (मैकेनिक इंजिनियर)
  1. माताजी- स्व. सुमित्रादेवी (पिछले महिने 12 अगस्त को इनका देहवसान हो गया था)
  1. भाई- अभिषेक (बास्केटबॉल प्लेयर)

जयप्रकाश (ITI)

  1. खेल क्षेत्र - मार्शल आर्ट एंड ताईक्वांडो

शिक्षा

-कक्षा 12 तक टैगोर स्कूल, गुढागौड़जी से

-महाराणी कॉलेज बीकानेर से बीए द्वितीय वर्ष में अध्ययनरत

-चालाना हॉस्पिटल में GNM तृतीय वर्ष की छात्रा।


खेल उपलब्धियां

-आपने इस खेल की शुरूआत 2015 से की। इसी साल सार्दूल क्लब की तरफ से खेलते हुए जिला स्तर पर स्वर्ण पदक जीता।

- इसी साल 2015 अगस्त माह में जयपुर के एसएमएस स्टेडियम में आयोजित राज्य स्तरीय प्रतीयोगिता में रजत पदक जिता।

- इसी साल 2015 दिसम्बर में दिल्ली में आयोजित 'राष्ट्रीय ताईक्वांडो प्रतियोगिता' में सार्दूल क्लब की तरफ से खेलते हुए "स्वर्ण पदक" जीता।

-जूड़ो कराटे में राष्ट्रीय स्तर पर 'ब्लेक बैल्ट' विजेता।


वर्तमान में आप बीकानेर में 'स्टार स्पोर्टस क्लब' नाम से जूड़ो कराटे व ताईक्वांडो कू एकेडमी का संचालन कर रहू है। जिसमें लगभग 50 छोटे छोटे बच्चे व बच्चियां प्रशिक्षण प्राप्त कर रही है। पिछले माह 12 अगस्त 2016 को आपकी माताजी का पैरालायसीस के चलते जयपुर में निधन हो गया। मगर फिर भी मजबूत ईरादों वाली इस बेटी ने अपनी मेहनत के दम पर अपने शिष्यों को हाल ही में बीकानेर में सम्पन प्रतीयोगिता में 1 स्वर्ण 1 रजत व 2 कांस्य पदक जितवाये। और अपनी माता को सच्ची श्रृदांजलि अर्पित की।


समस्त समाज को आप जैसी होनहार बेटी पर नाज है। ऐसी प्रतिभाएं दैवीय आशीर्वाद ही होती है वास्तव में। इतनी छौटी उम्र व इतने कम समय में किर्तीमान रचना व राष्ट्रीय स्तर पर पहचान बनाना अपने आप में एक शानदार उपलब्धि है।

....

हम सभी की तरफ से इस बेटी को हार्दिक शुभकामनाएं व उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं। और हम दुआ करते है कि आप जल्द ही अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में भारत का नेतृत्व करे व देश का नाम ऊंचा करे।

जय हिंद जय भारत


लेखक

बलवीर घिंटाला तेजाभक्त



Back to The Players