Sahi Ram Jhorad

From Jatland Wiki
Revision as of 02:57, 3 February 2018 by Lrburdak (talk | contribs)
(diff) ← Older revision | Latest revision (diff) | Newer revision → (diff)

Sahi Ram Jhorad (लेफ्टिनेंट सहीराम), from Nukera (नुकेरां), Hanumangarh, was a Social worker in Bikaner, Rajasthan. [1]

जाट जन सेवक

ठाकुर देशराज[2] ने लिखा है ....लेफ्टिनेंट सहीराम जी - [पृ.158]: सन् 1946 की गर्मियों में जब जाट महासभा का डेपुटेशन महाराजा बीकानेर की स्वीकृति पर बीकानेर, वहां के जाट बंधुओं के संबंध में तथा किसानों संबंधी मांगे बीकानेर सरकार के सामने पेश करने के लिए, गया था। वहां हमने एक सुंदर सुडौल और फौजी जवान को देखा। मैंने उन्हें कभी देखा नहीं था। किंतु अंदाज से ही मैंने कहा आप तो लेफ्टिनेंट सही राम जी हैं क्या। उन्हें जाटसाहित्य खरीदने से बड़ा प्रेम है। जब वह समुद्र पार थे तब भी जाट अखबार मांगकर पढ़ते थे। इन्हीं कारणों से मैं दूर से उन्हें जानता था।

वह अपने काम में अत्यंत निपुण आदमी थे किंतु जाट होने के कारण बार बार उनके साथ अन्याय किया गया था और उनसे जूनियर कप्तान बना दिया गए थे। हमने उनके केस को बीकानेर के आरमी मिनिस्टर के सामने रखा था किंतु सही राम जी के साथ न्याय हुआ हो ऐसी हमें उम्मीद नहीं।

चौधरी सहीराम जी दृढ़ इरादों के और उन्नतिशील युवक है। वह अवश्य एक दिन नाम पैदा करने वाली तरक्की करेंगे ऐसा मेरा विश्वास है।

जीवन परिचय

गैलरी

सन्दर्भ


Back to Jat Jan Sewak