Aar
Author:Laxman Burdak, IFS (R) |
Aar (आर) is a historical place in Pakistan.
Variants
History
आर
विजयेन्द्र कुमार माथुर[1] ने लेख किया है ...आर (AS, p.67) एक ऐतिहासिक स्थान है जहाँ से एक अभिलेख प्राप्त हुआ था जिससे सूचित होता है कि शकसंवत 41 या 118 ई. में इस स्थान पर कनिष्क द्वितीय का राज था। यह अभिलेख लाहौर संग्रहालय में है। इस कनिष्क को प्रोफ़ेसर लूडर्स ने कनिष्क प्रथम का पौत्र माना है। अभिलेख में कनिष्क (द्वितीय) की उपाधि कैसरस (कैसर या सीज़र) लिखी है।