Sihawa

From Jatland Wiki
Revision as of 07:32, 20 October 2019 by Lrburdak (talk | contribs) (Lrburdak moved page Sihava to Sihawa)
Author:Laxman Burdak, IFS (R)

Sihawa (सिहावा) is a village in Nagri tahsil of Dhamtari district in Chhatisgarh. It is site of a mountain from which originates the Mahanadi River.

Origin

Variants

  • Sihava/Sihawa (सिहावा), जिला धमतरी, छत्तीसगड, (AS, p.967)
  • Devahrada (देवहृद) दे. Sihava सिहावा (AS, p.451)

History

सिहावा

विजयेन्द्र कुमार माथुर[1] ने लेख किया है ...सिहावा (AS, p.451) छत्तीसगढ़ राज्य के रायपुर के समीप धमतरी ज़िले में स्थित एक पर्वत श्रेणी है। इस पर्वतश्रेणी में ही महानदी का उद्गम होता है। किंवदंती है कि इस स्थान पर पूर्वकाल में श्रृंगी आदि सप्तऋषियों की तपोभूमि थी, जिनके नाम से प्रसिद्ध कई गुफाएँ पहाड़ियों के उच्चशिखरों पर अवस्थित हैं। सिहावा के खंडहरों से छः मंदिरों के अवशेष प्राप्त हुए हैं। सिहावा के पाँच मन्दिरों का निर्माण चन्द्रवंशी राजा कर्ण ने 1114 शक संवत 1192 ई. के लगभग करवाया था। यह बात सिहावा के एक अभिलेख से स्पष्ट होती है। इस अभिलेख से सूचित होता है कि सिहावा का नाम देवह्रद था और इसे एक तीर्थ के रूप में मान्यता प्राप्त थी।

In Mahabharata

Devahrada (देव ह्रद) in Mahabharata (III.83.18), (III.83.34),

External links

References