Ramgarh Aligarh

From Jatland Wiki
Author:Laxman Burdak, IFS (R)

Ramgarh (रामगढ) is a village in tahsil Koil Aligarh and district Aligarh of Uttar Pradesh.

Location

The village code of Ramgarh Panjoopur village is 122716. Ramgarh Panjoopur village is located in Koil Tehsil of Aligarh district in Uttar Pradesh, India. Koil is nearest town to Ramgarh Panjoopur village.

Variants

  • Ramgarh Aligarh रामगढ़-2, जिला अलिगढ़, उत्तर प्रदेश (AS, p.43), (AS, p.787)
  • Sabitgarh (साबितगढ़)

Jat Gotras

History

अलीगढ़

विजयेन्द्र कुमार माथुर[1] ने लेख किया है ...अलीगढ़ (AS, p.43) प्राचीन नाम कोइल या कोल भी कहलाता है। अलीगढ़ शहर, उत्तरी भारत के उत्तर-मध्य उत्तर प्रदेश राज्य में है। यह दिल्ली के दक्षिण-पूर्व में स्थित है। इसके पास ही अलीगढ़ नाम का एक क़िला है। कोल नाम की तहसील अब भी अलीगढ़ ज़िले में है। अलीगढ़ नाम 'नजफ़ खाँ' का दिया हुआ है। 1717 ई. में 'साबित खाँ' ने इसका नाम 'साबितगढ़' और 1757 में जाटों ने रामगढ़ रखा था। उत्तर मुग़ल काल में यहाँ सिंधिया का कब्ज़ा था। उसके फ़्रांसीसी सेनापति पेरन का क़िला आज भी खण्डहरों के रूप में नगर से तीन मील दूर है। इसे 1802 ई. में लॉर्ड लेक ने जीता था। यह क़िला पहले रामगढ़ कहलाता था

Notable Persons

External Links

References


Back to Jat Villages