Geong
Geong (ग्योंग) or Giyong is a big and famous village of Kaithal tehsil and district in Haryana.
Main occupation of the villagers is agriculture.
History
दादा भरतू चहल गयोंग के अनुसार पहले शुरू में मुस्लिम रांगड़ रहा करते इस गांव में यहाँ एक घर गुर्जर का हुआ करता था जिस पर ये रांगड़ मुस्लिम अत्याचार किया करते थे गुर्जर भी बहुत तंगी में थे !
फिर एक दिन सिंगरोहा गोत्र के जाट आये जामनी (जीन्द)से भैसे चराते चारते पूरा 1 महीना भंसे चराई ओर गुर्जरों को जाटो का सहारा हो गया और यही रहने का फ़सला कर लिया (गुर्जरों के कहने पर ) जिस से ये रांगड़ मुस्लिम को दिक्कत होने लगी ओर ये पूरी जमीन पर कब्जा कर लेगे ये सोच कर जाटो को यहाँ से दबाने की सोचने लगे गुर्जर जाटो ने मिल कर मुस्लिम रांगडो को बहुत समझाया पर वो नही समझे उनको गाम में से निकालने दबाने लगे जाट (सिंगरोहे) कहने लगे ये तो नही मानने वाले फिर गुर्जर के साथ मिल कर न्योन्दा दिया खीर का जाटो के पास उस टाइम भैसे बहूत थी और घी दूध का तोड़ कदे हुआ नही तो खीर का न्योन्दा दिया और सभी को एक लाइन में बिठा कर खीर दी ओर उन्हें मार दिया खत्म कर दिया ओर जाटो (संगडोयो) ने गुज्जरों को बोला तुम अपने जितने भी रिस्तेदार सगे संबंधियों को इस गाम में लेकर आओ ओर हम भी जामनी से लेकर आते है तब से ये गांव जाटो ओर गुज्जरों का बसाया हुआ है गांव में इस टाइम 4500 वोट है ! ये गांव संगरोहा/सिंगरोहा गोत्र बाहुल्य गांव है ये वैसे तो दो गोत्तर दलाल ओर चहल भी है पर संगडोया की संख्या बहुत ज्यादा है वैसे तो ये सभी जातियों से संप्रुन गांव है !
Jat Gotras
Population
- Population of Geong according to Census 2001 is 4595 including males 2532 and females 2063.
- As per Census 2011, the population is 5286 (Males: 2829, Females: 2457)
Notable persons
External Links
References
Back to Jat Villages