Vaijayanta

From Jatland Wiki
Revision as of 08:09, 10 May 2023 by Dndeswal (talk | contribs) (→‎External links)
(diff) ← Older revision | Latest revision (diff) | Newer revision → (diff)
Author:Laxman Burdak, IFS (R)

Vaijayanta (वैजयंत) or Vaijayanti (वैजयंती) is a city in Uttara Kannada district of Karnataka, India. It is mentioned in Ramayana (2.9.12) ans also in Nasik inscription of 2nd century.

Variants

History

वैजयंत = वैजयंती

विजयेन्द्र कुमार माथुर[1] ने लेख किया है ..... वैजयंत अथवा वैजयंती (AS, p.878): कर्नाटक राज्य के उत्तरी कनारा में स्थित एक नगर है, जिसका उल्लेख द्वितीय शती ई. के नासिक के अभिलेख में है। सातवाहन नरेश गौतमीपुत्र के गोवर्धन (नासिक) में स्थित अमात्य को यह आदेश-लेख वैजयंती के शिखर से प्रेषित किया गया था। 'वैजयंत' जो वैजयंती का रूपान्तर है, रामायणकालीन नगर था। वाल्मीकि रामायण, अयोध्याकाण्ड 9,12 में इसका उल्लेख इस प्रकार है- 'दिशामास्थाय कैकयि दक्षिणां दंडकान्प्रति, वैजयन्तमितिख्यातं पुरं यत्र तिमिध्वजः।' रामायण के इस प्रसंग की कथा में वर्णित है कि वैजयंत में जो दंडकारण्य का मुख्य नगर था, तिमिध्वज या शंबर राज्य था। इंद्र ने इससे युद्ध करने के लिए राजा दशरथ की सहायता मांगी थी। दशरथ इस युद्ध में गए, किन्तु वे घायल हो गए और उनकी रानी कैकेयी, जो उनके साथ थी, वह उनकी रक्षा करने के लिए उन्हे संग्राम स्थल से दूर ले गई। प्राण रक्षा के उपलक्ष्य में दशरथ ने कैकयी को दो वरदान देने का वचन दिया, जो उसने बाद में मांग लिए थे।

External links

References