Paharipur

From Jatland Wiki
Revision as of 04:05, 13 February 2025 by Dndeswal (talk | contribs) (→‎Jat gotras)
(diff) ← Older revision | Latest revision (diff) | Newer revision → (diff)

Note - for Paharipur village in Yamunanagar district, please click Pahadipur.



Paharipur (पहाड़ीपुर) is a village in Beri tahsil of Jhajjar district in Haryana

Location

Jat gotras

Siwach

पचगांवा में हो सकेंगे ग्वालीसन गांव के रिश्ते, छ्ह गांव की पंचायत का फैसला

संवाद सूत्र, जागरण : बेरी - पहाडीपुर गांव की आई.टी.आई. में रविवार को 6 गांव की पंचायत हुई जिसमें पचगांवा के रिश्ते अब ग्वालीसन गांव में होने का निर्णय लिया गया। अच्छेज गांव के सरपंच राजेन्द्र सिंह की अध्यक्षता में हुई पंचायत में यह निर्णय लिया गया है, क्योंकि ग्वालीसन गांव का निकास चरखी दादरी रोड पर स्थित मोरवाला गांव से है। धनखड़ गोत्र के बुजुर्ग यहां से आए थे और उन्होंने ग्वालीसन गांव बसाया था।

गांव पहाडीपुर , अच्छेज, मलिकपुर, सफीपुर, गोधड़ीग्वालिसन की पंचायत में अहम मुद्दा पांचों गावों में गांव बसा जब से आपस में रिश्ते नहीं होते थे। पंचायत में लिए गए फैसले के मुताबिक ग्वालीसन गांव से रिश्तेदारी शुरू कर सकते हैं। जबकि इन सभी गावों में ग्वालीसन गांव के गोत्र नहीं मिलते। इन पांचों गावों का पचगांवा भी अलग है। इस विषय में पिछले कई दिनों से विचार विमर्श चल रहा था। इस मौके पर ग्वालीसन गांव के सरपंच प्रतिनिधि राकेश उर्फ राकू, अच्छेज गांव के सरपंच राजेन्द्र सिंह, पहाड़ीपुर गांव के सरपंच सुनील, गोधड़ी गांव के सरपंच मनबीर, सफीपुर के सरपंच संदीप बेनीवाल, धनखड़ बारहा के प्रधान युद्धवीर सिंह , मलिकपुर के सरपंच के अलावा काफी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।

पांचों गांवों में अलग गोत्र के लोग करते हैं निवास

गांव पहाड़ीपुर, अच्छेज, मलिकपुर, सफीपुर, गोधड़ी में अलग गोत्र के लोग निवास करते हैं। अच्छेज गांव में सोलंकी, पहाड़ीपुर में सिवाच, मलिकपुर में फौगाटबेनीवाल गोत्र के लोग रहते हैं। जबकि सफीपुर व गोधड़ी गांव में बेनीवाल गोत्र के लोग निवास करते हैं।

साभार: दैनिक जागरण, हिसार - 3 फरवरी 2025

Population

History

Notable persons

External links

Gallery

References


Back to Jat Villages