Safipur
Safipur or Shafipur (सफीपुर, शफीपुर) village is situated in Beri tehsil of Jhajjar district of Haryana. The village is very close to the borders of Dadri district.
Location
Village - Safipur / Shafipur ( सफीपुर / शफीपुर ) Tehsil - Beri , District Jhajjar Haryana. Pincode - 124106. Safipur is a Gram Panchayat village . आसपास के गांब - दुबलधन बिधन , दुबलधन किर्मैन , बक्रा , बेरी दोपना , मलिकपुर , गोधारी , अच्चेज , पहाड़ीपुर , पेलरा , मंगवास , इमलोता
Origin
The Founders
History
Jat Gotras
पचगांवा में हो सकेंगे ग्वालीसन गांव के रिश्ते, छ्ह गांव की पंचायत का फैसला

संवाद सूत्र, जागरण : बेरी - पहाडीपुर गांव की आई.टी.आई. में रविवार को 6 गांव की पंचायत हुई जिसमें पचगांवा के रिश्ते अब ग्वालीसन गांव में होने का निर्णय लिया गया। अच्छेज गांव के सरपंच राजेन्द्र सिंह की अध्यक्षता में हुई पंचायत में यह निर्णय लिया गया है, क्योंकि ग्वालीसन गांव का निकास चरखी दादरी रोड पर स्थित मोरवाला गांव से है। धनखड़ गोत्र के बुजुर्ग यहां से आए थे और उन्होंने ग्वालीसन गांव बसाया था।
गांव पहाडीपुर , अच्छेज, मलिकपुर, सफीपुर, गोधड़ी व ग्वालिसन की पंचायत में अहम मुद्दा पांचों गावों में गांव बसा जब से आपस में रिश्ते नहीं होते थे। पंचायत में लिए गए फैसले के मुताबिक ग्वालीसन गांव से रिश्तेदारी शुरू कर सकते हैं। जबकि इन सभी गावों में ग्वालीसन गांव के गोत्र नहीं मिलते। इन पांचों गावों का पचगांवा भी अलग है। इस विषय में पिछले कई दिनों से विचार विमर्श चल रहा था। इस मौके पर ग्वालीसन गांव के सरपंच प्रतिनिधि राकेश उर्फ राकू, अच्छेज गांव के सरपंच राजेन्द्र सिंह, पहाड़ीपुर गांव के सरपंच सुनील, गोधड़ी गांव के सरपंच मनबीर, सफीपुर के सरपंच संदीप बेनीवाल, धनखड़ बारहा के प्रधान युद्धवीर सिंह , मलिकपुर के सरपंच के अलावा काफी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।
पांचों गांवों में अलग गोत्र के लोग करते हैं निवास
गांव पहाड़ीपुर, अच्छेज, मलिकपुर, सफीपुर, गोधड़ी में अलग गोत्र के लोग निवास करते हैं। अच्छेज गांव में सोलंकी, पहाड़ीपुर में सिवाच, मलिकपुर में फौगाट व बेनीवाल गोत्र के लोग रहते हैं। जबकि सफीपुर व गोधड़ी गांव में बेनीवाल गोत्र के लोग निवास करते हैं।
- साभार: दैनिक जागरण, हिसार - 3 फरवरी 2025
Jat Monuments
Population
Population - As per census 2011 , population of the Village Safipur is 1290 and houses are 242.
Notable Persons
- Lt. Amit Beniwal - Sacrificed his life on 17 November 2008, while saving the life of his soldiers who were buried under avalanche near LOC at Gurez Sector).
Photo Gallery
-
दैनिक जागरण में एक लेख - 18 जनवरी 2021
-
External Links
References
Back to Jat Villages