Harsola

Harsola (हरसोला) is a village in Mhow tahsil in District Indore in Madhya Pradesh.
Variants
- Harsaula (हरसौला)
Jat Gotras
History
People from nearby villages of Merta city migrated to Indore, M.P. and now highly educated and some of them settled in USA. These basically belong to Karwasaron Ki Dhani and settled in Village Harsola, Teh. Mhow Dist Indore, M.P.
सराहनीय पहल

हमारे जाट समाज के डा.सी एल वर्मा जी की धर्मपत्नी मंगला वर्मा जी का निधन दिनांक 31/01/2025 को हो गया था जिनके पगड़ी कार्यक्रम में वर्मा परिवार द्वारा जाट समाज के उत्थान के लिए उनके पैतृक गांव हरसोला जिला इंदौर में जाट धर्मशाला निर्माण हेतु 51 लाख व तेजाजी मंदिर में 11 हजार व उज्जैन जाट धर्मशाला में कमरा निर्माण हेतु दान राशि दी।
इस सराहनीय पहल के लिए अखिल भारतीय जाट महासभा मध्यप्रदेश वर्मा परिवार का आभार व्यक्त करती है और समाज जनो से अपील करती है कि हमे समाज के उत्थान के लिए भी जैसे शिक्षा,स्वास्थ्य व रोजगार में सहयोग करना चाहिए।
आभारकर्ता :- विलास पटेल प्रदेश अध्यक्ष,राजेंद्र सिंह जाट राष्ट्रीय सचिव,अजुध्या गोदारा प्रदेश अध्यक्ष, सी एल मुकाती इंदौर शहर अध्यक्ष,कमल जाट मानपुर प्रदेश अध्यक्ष शिक्षा प्रकोष्ठ,एडवोकेट अर्जुन सिंह भाकर प्रदेश मीडिया प्रभारी।
अखिल भारतीय जाट महासभा मध्यप्रदेश
नेत्रदानी श्रीमती जी मंगला वर्मा की पगड़ी पर हरसोला के जाट परिवार ने दुख में भी जनकल्याण की राह दिखाई
ग्राम हरसोला के स्व भगवान जी जाट के सुपुत्र लायन पूर्व डिस्ट्रिक्ट गवर्नर, दान शिरोमणि डॉक्टर छोटेलाल जी वर्मा की नेत्रदानी पत्नी श्रीमती मंगला जी वर्मा का निधन दिनांक 31.1.25 को हो गया था जिनकी 13वीं का कार्यक्रम हाल ही में 11 फरवरी को जवाहर सभागृह टंकी हाल राजेंद्र नगर में संपन्न हुआ, उक्त आयोजन में सैकड़ो लोगों ने साक्षी बन शोक संतृप्त परिवार के प्रति अपनी संवेदनाएं व्यक्ति की, पगड़ी रसम का उक्त आयोजन अपने आप में अनूठा और प्रेरक इस लिए था की वर्मा परिवार ने नुक्ता प्रथा का विरोध करते हुए उसे सीमित स्वरूप तो दिया ही साथ ही उन्होंने नवाचार की पृष्ठभूमि में जूठन न छोड़ने का संकल्प भी दिलाया जो अन्यो को अनुकरणीय संदेश देने वाली एक आदर्श मुहिम भी थी । यही नहीं डॉक्टर सी एल वर्मा जी ने अपनी धर्म पत्नी श्रीमती मंगला वर्मा की स्मृति में निम्न दान की घोषणा करी :
• Rs 51,00,000 - जाट धर्मशाला, हरसौला निर्माण
• Rs 25,000 - महाकाल अन्नक्षेत्र, उज्जैन
• Rs 16,000 - जाट धर्मशाला, उज्जैन
• Rs 15,000 - अन्नक्षेत्र जनकल्याण समिति जावरा
• Rs 11,000 - श्री कृष्ण गौशाला बरखेड़ी जावरा
• Rs 11,000 - श्री नाथजी सेवा, नाथद्वारा
• Rs 11,000 - देवीकानंदनजी महाराज शांति सेवा शिविर अन्नक्षेत्र प्रयागराज महाकुम्भ
• Rs 11,000 - पार्थिव शिवलिंग स्थापना सेवा प्रयागराज महाकुम्भ
• Rs 11,000 - भवानी माता मंदिर निर्माण हरसौला
• Rs 5,500 + ऑक्सीजन कॉन्सेंट्रेटर मशीन (Rs 58,000) - राम मंदिर राजेंद्र नगर
• Rs 5,100 शंकर शिव परिवार हनुमान मंदिर, राजेंद्र नगर
• Rs 12,000 शिव परिवार हनुमान मंदिर पुजारी, हसनपालिया
• Rs 12,000 राधाकृष्ण मंदिर पुजारी, हसनपालिया
• Rs 3,000 गणेश मंदिर लायंस ऑय हॉस्पिटल, जावरा
• Rs 7,000 दानपत्र पाठशाला ड्रेस सेवा, इंदौर
• Rs 11,000 - तेजाजी महाराज जन्मोत्सव दान, हरसौला
वाकई डॉक्टर सी एल वर्मा जी जैसे विरले लोग ही होते हैं जो अपने परिश्रम से कमाए धन का उपयोग समाज हित में करते हैं,बंधुओ जीवन की धन्यता का एक महत्वपूर्ण अवयव यही है कि हमने जितना संचित किया है उससे अधिक बाटा,हो दान किया हो सनद रहे दाता बनने की भावना हमें ईश्वर के अधिक निकट लाती है। डॉक्टर सी एल वर्मा जी ने अपनी पत्नी (नेत्र दानी)श्रीमती मंगला जी वर्मा की स्मृतियों को अक्षुण्य बनाए रखने के लिए हाल ही में जो यह अनुष्ठान किया है यह अन्यो के लिए तो नजीर बना ही है साथ ही परिवार की संध्या,संदीप , मनोज व पिंकी की मां स्व मंगला जी वर्मा का इतिहास समाज इसलिए भी अपनी स्मृतियों में संजोए रखेगा की नाम चीन चिकित्सक( दान शिरोमणि) लायन पूर्व जिला डिस्ट्रिक्ट गवर्नर डा सी एल वर्मा की पत्नी होने के बावजूद श्रीमती मंगला वर्मा जी ने जीवन भर सामान्य जीवन ही जिया, किसी सुविधा या किसी विशेष अधिकार की हिस्सा वे कभी नहीं रही।वे अपने जीवन में कभी-कही रुकी नहीं ,झुकी नहीं भले ही उनकी आत्मा ब्रह्मलीन हो गई। वे समाज के जन् मानस में युग निर्माता के रूप में सदैव जीवित रहेगी। मांग लू यह मन्नत की फिर यही जहांन मिले , फिर वही गोद फिर वही मा मिले, "भावपूर्ण श्रद्धांजलि व स्व मंगला वर्मा जी के जीवन को हमारा विनम्र नमन"
Notable persons
- C. L. Verma (Karwasara)
- M R Varma - Engineer
- Dilip Singh Chaudhary (Mandya) - Harsola, Mob:9926760151, 9753333995[1]
External links
Gallery
-
डाक्टर सी एल वर्मा अपनी धर्मपत्नी स्व. श्रीमती मंगला वर्मा के साथ
-
डाक्टर सी एल वर्मा के पुत्र श्री मनोज वर्मा एवं पुत्रवधु श्रीमती मधु वर्मा
-
मनोज वर्मा एवं मधु वर्मा
References
- ↑ Jat Vaibhav Smarika Khategaon, 2010, p. 120
Back to Jat Villages