Ahobila

From Jatland Wiki
Jump to navigation Jump to search
Author:Laxman Burdak, IFS (R)

Kurnool district map

Ahobila (अहोबिल) or Ahobilam (अहोबिलम्) is a holy site in the Allagadda mandal of Kurnool district in the Indian state of Andhra Pradesh.[1]

Variants

  • Ahobila अहोबिल (मद्रास) (AS, p.58)
  • Ahobilam (अहोबिलम्)

Origin

History

अहोबिल

विजयेन्द्र कुमार माथुर[2] ने लेख किया है ... अहोबिल मद्रास (AS, p.58): मसलीपट्टम-हुबली रेलमार्ग पर नंदयाल स्टेशन से लगभग 34 मील दूर है। इस प्राचीन तीर्थ का संबंध श्री राम तथा अर्जुन से बताया जाता है।


अहोबिल हिन्दुओं के प्रसिद्ध तीर्थ स्थानों में से एक है। नन्दपाल स्टेशन से 22 मील अल्लागड्डा तक मोटर बस और फिर 12 मील पैदल या बैलगाड़ी का मार्ग है। यह रामानुज संप्रदाय का एक आचार्य पीठ है। यहाँ के आचार्य शठकोपाचार्य कहे जाते हैं। कहा जाता है कि यहीं प्रगट होकर नृसिंह भगवान ने प्रह्लाद की रक्षा की। यह दैत्यराज हिरण्यकशिपु की राजधानी थी। यहाँ शृंगवेलकुंड है। उसके समीप ही नृसिंह मंदिर है। वस्ती के समीप पहाड़ी है। उसके मध्य में तथा शिखर पर भी एक एक मंदिर है। यहीं भवनाशिनी नदी है। यह नव नृसिंह क्षेत्र है। [3]

External links

References