Ajolion Ka Khera

From Jatland Wiki
Jump to navigation Jump to search

Ajolion Ka Khera (आजोलिया का खेड़ा) is a village in Gangrar tahsil of Chittorgarh tahsil and district in Rajasthan.

Location

Jat Gotras

  • Ajolia (300) (अजोलिया)
  • Dawla (10) (डावला)

History

इतिहास

राजस्थान के चित्तौड़गढ़ जिले का गांव आजोलिया का खेड़ा जिला मुख्यालय से महज 11 किमी की दूरी पर स्थित हैं। पंचायत मुख्यालय होकर यह गांव राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 79 पर (चित्तौड़गढ़ व भीलवाड़ा) स्थित हैं। चित्तौड़गढ़ जिले का एकमात्र गांव हैं जहां आजोलिया गोत्र के जाट परिवार निवास करते हैं। लगभग 500 वर्ष पूर्व गांव की स्थापना आजोलिया परिवार द्वारा होने के कारण गांव का नाम आजोलियाँ का खेड़ा पड़ा।

वर्तमान में इसी गोत्र के लगभग 250-300 परिवार रहते हैं। 500 वर्ष पूर्व यहां आने वाला परिवार राजसमंद जिले के काबरा गांव से आकर बसा था।

चित्तौड़गढ़ जिले में अपनी आर्थिक मजबूती की पहचान रखने वाला यह गांव आपसी भाईचारे और एकता के लिए आसपास के कई जिलों में अपनी पहचान बनाए हुए हैं।

मूलतः कृषि आधारित आजीविका वाले इस गांव में गन्ना उत्पादन सर्वाधिक होता हैं। सिंचाई के लिए तालाब तथा पानी की अच्छी उपलब्धता होने से रबी, खरीफ व जायद तीनो प्रकार की फसलें बोयी जाती हैं। कृषि के साथ ही गांव में सरकारी नौकरी सहित पास ही स्थित हिंदुस्तान जिंक लिमिटेड कंपनी में कई परिवार नौकरीशुदा हैं।

संकलनकर्ता - प्रकाश आजोलिया (ओमप्रकाश)

Author

Prakash Ajolia (Om Prakash)

Notable Persons

External Links

References


Back to Jat Villages